Advertisement

वित्त वर्ष 2010-11 से 2017-18 के दौरान बचत, निवेश दर में दस फीसदी की गिरावट

पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार और मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान बचत के साथ...
वित्त वर्ष 2010-11 से 2017-18 के दौरान बचत, निवेश दर में दस फीसदी की गिरावट

पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार और मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान बचत के साथ निवेश में 10 फीसदी अंक की गिरावट अर्थव्यवस्था के समख प्रमुख आर्थिक चुनौती है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

आम चुनाव से पहले सरकार ने बुधवार को पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के कार्यकाल के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़ों में एक प्रतिशत से अधिक की कमी की है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने 2004-05 के बजाय 2011-12 के आधार वर्ष के आधार पर आंकड़ों को समायोजित किया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इंडिया रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री डी के पंत ने कहा कि इन आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि निवेश की दर वित्त वर्ष 2010-11 के 39.8 प्रतिशत से घटकर 2017-18 में 30.6 प्रतिशत रह गई है। इसी तरह सकल बचत दर 2016-17 में घटकर 29.6 प्रतिशत रह गई है जो 2010-11 में 36.2 प्रतिशत थी।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के समक्ष इस समय ये प्रमुख आर्थिक चुनौतियां हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement