Advertisement

बिक सकती है अमेरिकी कृषि कंपनी मोनसेंटो

संभावित समझौते की अटकलों के बीच जर्मनी की प्रमुख दवा कंपनी बायर ने आज कहा कि वह अमेरिकी कृषि कंपनी मोनसेंटो का अधिग्रहण करने के लिए वार्ता की प्रक्रिया में है।
बिक सकती है अमेरिकी कृषि कंपनी मोनसेंटो

लीवरकुसेन स्थित इस कंपनी ने एक बयान में कहा,है बायर के कार्यकारियों ने हाल में मोनसेंटो के कार्यकारियों के साथ मोनसेंटो कंपनी के तय बातचीत के अनुरूप अधिग्रहण के बारे में व्यक्तिगत तौर पर विचार विमर्श किया। बायर ने बयान में कहा है कि वार्ता प्रारंभिक चरण में है।

 

मोनसेंटो ने कहा कि हाल की मीडिया की खबरों के संदर्भ में मोनसेंटो कंपनी खुलासा करती है कि उसे मोनसेंटो के संभावित अधिग्रहण के लिए बायर एजी से एक अनापेक्षित, गैर बाध्यकारी प्रस्ताव मिला है जिसके लिए आस्तियों और देनदारियों के निरीक्षण की प्रक्रिया होगा और नियामकीय मंजूरियों के साथ अन्य शर्तों पर खरा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad