Advertisement

बजट 2023: जानें क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना बजट पेश किया। वित्त मंत्री के रूप में सीतारमण...
बजट 2023: जानें क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना बजट पेश किया। वित्त मंत्री के रूप में सीतारमण का ये लगातार पांचवां बजट है। ऐसे में आम आदमी की नजर किन चीजों के दाम बढ़ेंगे और क्या सस्ता होगा पर है। आइए जानते हैं कि क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता...

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान घोषणा की कि खिलौनों पर लगने वाले सीमा शुल्क घटाकर 13 प्रतिशत किया गया। ऐसे में अब खिलौने सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरी और मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लीथियम बैटरी पर सीमा शुल्क घटाया गया है। साथ ही टेलीविजन पैनल में आयात शुल्क 2.5 फीसदी कर दिया गया है और इलेक्ट्रिक रसोई चिमनी पर आयात शुल्क में कटौती की गई है।

जानें बजट में क्या हुआ सस्ता

टीवी
मोबाइल फोन
खिलौना
मोबाइल कैमरा लेंस
इलेक्ट्रिक गाड़ियां
हीरे के आभूषण
लिथियम सेल्स
साइकिल

जानें क्या होगा महंगा

सिगरेट
छाता
आयातित चांदी के सामान
इलेक्ट्रिक रसोई चिमनी

गौरतलब है कि बजट पेश होने से पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी कि केंद्र सरकार के आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का ये अंतिम पूर्ण बजट लोक लुभावन होगा। किसानों से लेकर कोराबारियों एवं मजदूर वर्ग तक हर सेक्टर के लोगों को बजट में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad