Advertisement

धर्मेंद्र ने ली ट्विटर पर एंट्री, बेटे सनी और बॉबी ने कहा- वेलकम डैड !

सनी देओल ने पापा की ट्विटर पर एंट्री के बारे में लिखा, 'आखिरकार मैं और बॉबी पापा को यहां लाने में सफल हुए। स्‍वागत है पापा।'
धर्मेंद्र ने ली ट्विटर पर एंट्री, बेटे सनी और बॉबी ने कहा- वेलकम डैड !

फिल्म जगत के तमाम सितारे ट्विटर के माध्यम से अपने फैंस से जुड़ें हुए हैं। इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ा बॉलीवुड के 'हीमैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का। वे अभी तक ट्विटर पर सक्रिय नहीं थे, लेकिन 17 अगस्त को उन्होंने ट्विटर पर एंट्री ली। इस पर उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल समेत कई लोगों ने उनका ट्विटर पर स्वागत किया।

धर्मेंद्र ने टि्वटर पर फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' के सेट की दो तस्वीरें साझा की हैं। धर्मेंद्र ने इन्‍हें साझा करते हुए लिखा है, 'आप सभी के प्‍यार ने मुझे आपके और नजदीक आने के लिए प्रेरित किया है इसलिए मैं यमला पगला दीवाना के सेट से तस्‍वीरें साझा कर रहा हूं।'


धर्मेंद्र को फिलहाल 6000 से ज्‍यादा लोग सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं, जिसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अभी तक वह खुद सिर्फ अपने दोनों बेटों सनी देओल, बॉबी देओल और पोते करण देओल को ही फॉलो कर रहे हैं।

वहीं सनी देओल ने पापा की ट्विटर पर एंट्री पर लिखा, 'आखिरकार मैं और बॉबी पापा को यहां लाने में सफल हुए। स्‍वागत है पापा।' तो वहीं बॉबी देओल ने लिखा, 'आखिरकार मेरे हीरो यहां आ ही गए, स्‍वागत है पापा।'



सिर्फ उनके बेटों ने ही नहीं बल्कि अभिषेक बच्‍चन ने भी धर्मेंद्र का ट्विटर पर स्‍वागत किया है। जूनियर बच्‍चन ने लिखा, 'दोस्‍तों, वन ऐंड ओनली धर्मेंद्र जी का ट्विटर पर स्‍वागत करें।'


अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, 'असली ही मैन का स्वागत है। सिल्वर स्क्रीन के सबसे हैंडसम एक्टर धरम जी, आपको प्यार।'


बता दें कि धर्मेंद्र जल्‍द ही फिल्‍म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्‍म में धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्‍म इस साल के आखिर तक रिलीज हो सकती है। धर्मेंद्र का पोता और सनी देओल का बेटा करण देओल भी जल्‍द ही फिल्‍म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाला है। इस फिल्‍म का निर्देशन सनी देओल कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad