Advertisement

भोर साहित्यिक महोत्सवः विभूति नारायण राय और अभिरंजन कुमार सम्मानित

सुगौली प्रेस क्लब और भोर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित भव्य कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस अधिकारी और साहित्यकार विभूति नारायण राय को रमेश चंद्र झा स्मृति सम्मान ओर पत्रकार अभिरंजन कुमार को पंकज सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
भोर साहित्यिक महोत्सवः विभूति नारायण राय और अभिरंजन कुमार सम्मानित

सुगौली संधि समारोह के आयोजक अनुरंजन झा के मुताबिक ऐतिहासिक संदर्भ को लेकर गांव-गंाव में साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाए जाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि इस तरह का आयोजन आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। भारत और नेपाल के बीच हुई यह संधि कई मायनों में ऐतिहासिक है।  दोनों देशों में खान-पान, रहन-सहन और वेष-भूषा के स्तर पर काफी समानता रही है और दोनों का जुड़ाव भावनात्मक स्तर पर रहा है। दोनों के बीच हुई एक ऐसी वार्ता, एक ऐसी संधि जिससे दोनों देशों की सीमा रेखा तय हुई हो तो उस दिन को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दो दिन तक चले इस समारोह में सुगौली, सुगौली संधि, सुगौली के इतिहास और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सुगौली की भूमिका पर परिचर्चाओं का आयोजन हुआ । इस अवसर पर "सुगौली संधि स्मारिका" और सुगौली के ही रचनाकार और स्वतंत्रता  सेनानी रहे स्व० श्री रमेशचन्द्र झा की लिखी किताब "स्वाधीनता समर में सुगौली" का लोकार्पण विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद साबिर अली, वरिष्ठ पत्रकार अ‌रविंद मोहन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement