पठानकोट से तीन अज्ञात लोगों द्वारा किराए पर ली गई टैक्सी का चालक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में मृत मिला है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आज अलर्ट जारी किया है।
राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के लिए दावेदारी पेश कर रहे वरमोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स आयोवा में लोकप्रियता के मामले में हिलेरी क्लिंटन को पछाड़कर सबसे आगे पहुंच गए हैं जबकि रियल एस्टेट व्यापारी डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने निकटतम रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बढ़त और मजबूत कर ली है। राष्ट्रपति पद के प्राइमरी चुनाव के लिए आयोवा में अब से करीब एक सप्ताह बाद पहली बार मतदान होगा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अंतिम दिनों पर प्रकाश डालने के लिए स्थापित की गई ब्रिटेन की एक वेबसाइट ने ताइवान के एक अधिकारी द्वारा दिया गया सबूत जारी किया है जिसका दावा है कि उसने 1945 में विमान हादसे में नेताजी की मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कराया था।
देश में दालों की जमाखोरी के खिलाफ हुई सरकार की कार्रवाई में एक नई जानकारी सामने आई है। महाराष्ट्र सरकार ने दालों के जब्त भंडार में से 70 प्रतिशत उनके मूल मालिकों को ही वापस कर दिया।
भारत में वर्ष 2015 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह लगभग दोगुना हो गया। संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (अंकटाड) ने कहा कि पिछले साल विदेशी निवेश पाने वाले देशों में अमेरिका शीर्ष पर रहा। अंकटाड की सालाना रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष वैश्विक स्तर पर एफडीआई का प्रवाह अप्रत्याशित रूप से 36 प्रतिशत बढ़ कर 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के पहले के स्तर के करीब पहुंच गया।
हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक छात्र रोहित वेमुला द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में आगे आए दलित शिक्षकों ने धमकी दी है कि यदि चार अन्य छात्रों का निलंबन रद्द नहीं किया जाता तो वे प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे देंगे।
सरकार ने शहरी इलाकों में ठोस कचरे से बनी खाद की बिक्री पर 1,500 रुपये प्रति टन की मदद को आज मंजूरी दे दी। किसान इस खाद का इस्तेमाल जैविक उर्वरक के रूप में कर सकते हैं। केंद्रीय उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। इस बाजार विकास सहायता से किसानों के लिए कंपोस्ट खाद की खुदरा कीमत में कमी आने की उम्मीद है।
शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रिटेन की सरकार से सीखने की नसीहत दी है, जिसने ब्रिटेन में अपने पति के साथ जीवनसाथी वीजा पर रह रहीं महिलाओं को अंग्रेजी न बोल पाने पर उनके देश वापस भेजने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही शिवसेना ने यह भी कहा है कि भारत के मदरसों में पढ़ाई के माध्यम के रूप में उर्दू और अरबी का इस्तेमाल बंद किया जाना चाहिए और उनका स्थान अंग्रेजी या हिंदी को दिया जाना चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी (आईईए) ने कच्चे तेल बाजार में अधिक आपूर्ति की चेतावनी दी है जिसके बाद एशियाई बाजार में आज अमेरिकी कच्चे तेल का भाव 28 डालर प्रति बैरल से नीचे आ गया। यह 12 साल का नया निम्न स्तर है।
साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अप्रैल माह में मुजफ्फरनगर जिले में कथित रूप से घृणा फैलाने वाले भाषण देने के मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को क्लीनचिट दे दी।