Advertisement

कूड़े से क्रूड ऑयल

यूपी में पांच हजार करोड़ का निवेश करेंगे रिजवी
इमरान रिजवी

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के रहने वाले इमरान रिजवी (जरगान) देश में पॉलीमर एनर्जी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अपने सपनों को हकीकत में बदल रहे हैं। 150 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने कूड़े के आठ हजार मीट्रिक टन प्लास्टिक और थर्मोकोल को रिसाइकिल करने के बजाय अपने प्लांट में प्रॉसेस कर 60 लाख लीटर क्रूड ऑयल और फ्यूल ऑयल बनाकर ब्रिटानिया, यूनीलीवर और कोठारी पेट्रोलियम जैसी दिग्गज कंपनियों को बेचा भी है। यूपी में भी उन्होंने हाल ही में तीन एमओयू साइन किए हैं और यहां पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं। इमरान ने बताया कि कंपनी यूपी के सभी 17 नगर निगमों में प्लास्टिक कूड़े और थर्मोकोल से क्रूड ऑयल बनाने के लिए प्लांट लगाएगी। पहले चरण में सौ-सौ करोड़ रुपये के निवेश से कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ और शाहजहांपुर में प्लांट लगेंगे। इन प्लांटों में रोजाना 40 टन प्लास्टिक प्रोसेस किया जाएगा। इससे 70 से 80 फीसदी क्रूड ऑयल बनेगा और करीब 15 सौ लोगों को रोजगार मिलेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement