Advertisement

भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स 638 अंक लुढ़का, निफ्टी 11000 के नीचे

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को...
भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स 638 अंक लुढ़का, निफ्टी 11000 के नीचे

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने 571.26 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले सूचकांक ने 169.40 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 638.20 (1.69%) अंकों की गिरावट के साथ 37,030.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 195.20 (1.75%) अंकों की गिरावट के साथ 10,936.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जानें शेयरों का क्या है हाल

शेयरों की बात करें, तो आज सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में जी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, सन फार्मा, इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस और गेल शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबारी दिन लगातार पांचवे दिवस बाजार गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 65.66 अंक नीचे 37668.42 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.20 फीसदी (21.80 अंक) की गिरावट के साथ 11131.85 के स्तर पर बंद हुआ था। 

बुधवार को हरे निशान पर खुला था बाजार

बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले थे। सुबह 9.17 बजे सेंसेक्स 297.09 अंक यानी 0.79 फीसदी ऊपर 38031.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 0.73 फीसदी यानी 81.95 अंकों की बढ़त के साथ 11235.60 के स्तर पर था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad