Advertisement

बढ़त के साथ शेयर बाजार ने किया नए साल का स्वागत, सेंसेक्स 546 अंक मजबूत, निफ्टी 17500 के पार

भारतीय शेयर बाजार ने नए साल में कदम रखते ही कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सकारात्मक शुरुआत की। एशियाई...
बढ़त के साथ शेयर बाजार ने किया नए साल का स्वागत, सेंसेक्स 546 अंक मजबूत, निफ्टी 17500 के पार

भारतीय शेयर बाजार ने नए साल में कदम रखते ही कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सकारात्मक शुरुआत की। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सोमवार को सेंसेक्स में 339 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं, निफ्टी 17462 अंकों के पार निकल गया है। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, मेटल और बैंकिंग शेयरों में बढ़त नजर आ रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 546.25 (0.94%) अंकों की उछाल के साथ 58,800.07 पर कारोबार कर रहा हा। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 158.65 (0.91%) अंकों की उछाल के साथ 17,512.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।  सेंसेक्स की 30 में से 23 शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।

बता दें कि बीता साल 2021 भारतीय शेयर बाजारों के लिए काफी ऐतिहासिक रहा है। इस दौरान बाजार ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। बीते साल बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 10,502.49 अंक या 21.99 फीसदी चढ़ा।

बीते साल बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 50,000 अंक के स्तर के पार गया. इसने साल के दौरान 62,000 अंक के उच्चस्तर को भी छुआ। मार्च, 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद बाजार काफी तेजी से नीचे आया था। 2021 में भारतीय बाजारों ने महामारी की चुनौती के बावजूद अन्य देशों के बाजारों की तुलना में अधिक बेहतर प्रदर्शन किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad