Advertisement

बढ़त के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 181 अंक मजबूत, निफ्टी 10,727 के पार

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद भी हुआ। सेंसेक्स 181.39 अंकों (0.51%) की बढ़ोतरी...
बढ़त के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 181 अंक मजबूत, निफ्टी 10,727 के पार

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद भी हुआ। सेंसेक्स 181.39 अंकों (0.51%) की बढ़ोतरी के साथ 35,695.10 के स्तर पर कारोबार बंद किया। वहीं, निफ्टी ने 55.10 अंकों (0.52%) की उछाल के साथ 10,727.35 के स्तर पर कारोबार खत्म किया।

 

इससे पहले दो दिन की गिरावट के बाद आज ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों में आई तेजी से कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। हालांकि थोड़ी ही देर बाज बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिला।

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक 200 अंकों की तेजी के साथ खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी ने 37.15 अंकों के तेजी के साथ 10,709.40 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

कुछ ही देर बाद शेयर बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिला। सेंसेक्स 103.63 अंकों (0.29%) की गिरावट के साथ 35,410.08 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, निफ्टी 33.45 अंकों (0.31%) की गिरावट के साथ 10,638.80 के स्तर पर कारोबार किया। बीएसई में सुबह के कारोबारी सत्र में 500 में से 258 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 116 शेयर लाल निशान में थे। 25 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इन शेयरों में दिखी तेजी

बीएसई में भारती इंफ्राटेल, VA TECH WABAG LTD, टाटा मोटर्स, Tata Motors Ltd - DVR, टाटा होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों में तेजी रही। एनएसई में टाटा मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में तेजी रही।

इन शेयरों में गिरावट

बीएसई में जेट एयरवेज, IL&FS ट्रांसपोर्ट, माइंड ट्री लिमिटेड, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड और रिलायंस कैपिटल में गिरावट रही। वहीं एनएसई में आईसीआईसीआई बैंक, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और टीसीएस में गिरावट रही।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement