Advertisement

मजबूत शुरुआत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 214 अंक लुढ़का

दिनभर के कारोबार के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। शुरुआती कारोबार...
मजबूत शुरुआत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 214 अंक लुढ़का

दिनभर के कारोबार के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुलने के बाद बाजार में गिरावट का रुख देखा गया था। सेंसेक्स 134.32 अंक की गिरावट के साथ 36,444.64 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 36,282.93 के स्तर तक फिसल गया था। निफ्टी की क्लोजिंग 39.10 प्वाइंट नीचे 10,922.75 पर हुई। ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली और एशियाई बाजारों से कमजोर संकेतों की वजह से भारतीय बाजार में गिरावट बढ़ी।

 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स सुबह 70.96 अंकों की मजबूती के साथ 36,649.92 पर जबकि निफ्टी 12.05 अंकों की कमजोरी के साथ 10,949.80 पर खुला था। हालांकि थोड़ी ही देर बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 214.69 अंकों (0.59%) की गिरावट के साथ 36,364.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 71.05 अंकों (0.65%) की उछाल के साथ 10,890.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी। सेंसेक्‍स 192 अंक मजबूत होकर 36,578.96 पर जबकि निफ्टी 54.90 अंक की बढ़त के साथ 10,961.85 पर बंद हुआ।

इन शेयरों में दिखी मजबूती 

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी का रुख रहा उनमें सन फार्मा, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस और एचयूएल है. वहीं ओएनजीसी, एशियन पेंट, भारती एयरटेल, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एलएडंटी और आईटीसी टॉप लूजर्स में रहे। 

एशियाई बाजारों का ये रहा हाल

एशियाई बाजारों की बात करें तो चीन के शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,609.64 पर जबकि शेनजियान कंपोनेंट सूचकांक 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 7,615.80 पर खुला।

रुपये की मजबूत शुरुआत

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। रुपया आज 6 पैसे की बढ़त के साथ 71.22 के स्तर पर खुला। हालांकि सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन रुपये में कमजोरी देखने को मिली थी। बता दें कि रुपया 10 पैसे टूटकर 71.28 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंताओं के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट का रुख रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad