Advertisement

शेयर बाजार बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 362 अंक उछला, निफ्टी 10,800 के पार

  दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार में मजबूती बरकरार रही। सेंसेक्स 155.06 अंकों (0.43%) की उछाल के...
शेयर बाजार बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 362 अंक उछला, निफ्टी 10,800 के पार

 

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार में मजबूती बरकरार रही। सेंसेक्स 155.06 अंकों (0.43%) की उछाल के साथ 35,850.16 के स्तर पर कारोबार बंद किया। वहीं, निफ्टी ने 44.45 अंकों (0.41%) की मजबूती के साथ 10,771.80 पर कारोबार बंद किया।  

इससे पहले शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 364.16 अंकों (1.02%) की उछाल के साथ 36,059.26 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्चेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक 99.55 अंकों (0.93%) की मजबूती के साथ 10,826.90 के स्तर पर कारोबार किया। 

इन शेयरों में दिखी तेजी और इनमें गिरावट

सेंसेक्‍स में टाटा मोटर्स के शेयर में 2.52 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, वेदांता लिमिटेड में 2.46 फीसदी, टाटा स्टील में 2.16 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.75 फीसदी तो यस बैंक के शेयर में 1.72 फीसदी का उछाल देखा गया। हालांकि बजाज ऑटो के शेयर में 0.42 फीसदी, तो कोटक बैंक के शेयर में 0.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

वैश्विक बाजार का हाल

आज प्रमुख एशियाई बाजारों ने मजबूत शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 2.82 फीसद की तेजी के साथ 20113 पर, चीन का शांघाई 0.47 फीसद की तेजी के साथ 2525 पर, हैंगसेंग 0.66 फीसद की तेजी के साथ 25794 पर और ताइवान का कॉस्पी 1.04 फीसद की तेजी के साथ 2031 पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 3.29 फीसद की तेजी के साथ 23433 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 3.43 फीसद की तेजी के साथ 2531 पर और नैस्डैक 4.26 फीसद की तेजी के साथ 6738 पर बंद हुआ था।

पिछले दिनों ऐसा रहा कारोबार

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई और कारोबार की समाप्ति पर ये बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। कारोबार की शुरूआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 47.71 अंक यानि 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,466.00 के स्तर पर खुला और कारोबार की समाप्ति पर ये 181.39 अंक यानि 0.51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 35,695.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई ) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी कारोबार की शुरूआत में 17.55 अंक यानि 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,654.70 के स्तर पर खुला और कारोबार की समाप्ति पर ये 55.10 अंक यानि 0.52 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,727.35 के स्तर पर बंद हुआ था।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad