Advertisement

गुजरात की पूर्व CM आनंदीबेन पटेल होंगी मध्य प्रदेश की अगली गवर्नर

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पेटल मध्य प्रदेश की अगली गवर्नर होंगी। आनंदी पटेल को ओम प्रकाश...
गुजरात की पूर्व CM आनंदीबेन पटेल होंगी मध्य प्रदेश की अगली गवर्नर

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पेटल मध्य प्रदेश की अगली गवर्नर होंगी। आनंदी पटेल को ओम प्रकाश कोहली की जगह पर मध्‍य प्रदेश का राज्‍यपाल बनाया गया है। बता दें कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आनंदी बेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री बनी थीं।


गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाली आनंदीबेन के लंबे समय से राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा चल रही थी। अभी गुजरात के राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आनंदीबेन ने गुजरात में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। उन्होंने बाकायदा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी जगह किसी युवा कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए। हालांकि पीएम मोदी के सभी गुजरात दौरों में आनंदीबेन को काफी महत्व दिया गया था। इसी फैसले के तहत अब आनंदी बेन पटेल को मध्‍य प्रदेश का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad