Advertisement

टोक्यो ओलंपिक: रेसलर विनेश फोगाट ने स्वीडन की पहलवान को हराया

टोक्यो में जारी ओलंपिक खेलों में गुरुवार को भारत की दिग्गज महिला रेसलर विनेश फोगाट ने महिलाओं की 53...
टोक्यो ओलंपिक: रेसलर विनेश फोगाट ने स्वीडन की पहलवान को हराया

टोक्यो में जारी ओलंपिक खेलों में गुरुवार को भारत की दिग्गज महिला रेसलर विनेश फोगाट ने महिलाओं की 53 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वीडन की रेसलर सोफिया मैगडेलेना मैटसन को पहले राउंड में 7-1 से हराने में कामयाब हो गई हैं। इस तरह वे विनेश क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। हालांकि भारतीय महिला रेसलर अंशु मलिक को महिलाओं के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के रेपेचेज राउंड में हार का सामना करना पड़ा है।

हरियाणा के बलाली में पहलवान विनेश फोगट की मां प्रेमलता ने अपनी बेटी की इस कामयाबी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "उसे यह मैच जीतते हुए देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। उसने अच्छा खेला। मैं खुश हूं।"

बता दें कि मुकाबले में विनेश ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा। उनके लगाए दांवों का स्वीडन की रेसलर के पास कोई उत्तर नहीं दिया। यही कारण रहा कि विनेश के 7 पॉइंट के मुकाबले वो केवल 1 अंक ही जुटा सकीं। इस जीत के साथ विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad