Advertisement

इंग्लैंड ने विश्व कप के लिए टीम का किया ऐलान, अभी फाइनल टीम तय नहीं

बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप 2019 के लिए अपनी प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है।...
इंग्लैंड ने विश्व कप के लिए टीम का किया ऐलान, अभी फाइनल टीम तय नहीं

बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप 2019 के लिए अपनी प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इसके साथ-साथ बोर्ड ने आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। हैरान करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ बारबाडोस (कैरेबिया) में पैदा हुए जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है। लेकिन, विश्व कप की प्रारंभिक टीम में जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं मिली है।

जोफ्रा आर्चर को करना होगा खुद को साबित

बता दें कि जोफ्रा आर्चर को वाइल्ड कार्ड एंट्री दिए जाने की चर्चा जोरों पर थी। लेकिन, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी मेजबानी में होने जा रहे विश्व कप के लिए अपने ही खिलाड़ियों को जगह दी है। हालांकि, अभी भी इस तेज गेंदबाज के पास खुद को साबित करने का मौका है। दरअसल, पहली बार इंग्लैंड के लिए खेलने जा रहे जोफ्रा आर्चर ने वो सभी वैधताएं हासिल कर ली हैं, जो उनको इंग्लैंड टीम में जगह पाने के लिए चाहिए थीं। इस बीच उनका टीम में सलेक्शन भी हो गया। लेकिन, विश्व कप में आर्चर का खेलने का सपना अभी दूर है।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में करना होगा अच्छा प्रदर्शन

24 वर्षीय जोफ्रा आर्चर को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ सलेक्टर ईडी स्मिथ और जेम्स टेलर ने टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन और कोच ट्रेवर बेलिस के साथ मिलकर कुछ अहम निर्णय लिए हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के बाद विश्व कप की आधिकारिक टीम का ऐलान होना है। अगर इस बीच जोफ्रा आर्चर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनका चयन विश्व कप की आधिकारिक टीम में हो सकता है, जो कि आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद तय होनी है। लेकिन इंग्लैंड को अन्य सभी टीमों के साथ, अपने अंतिम विश्व कप टीम की घोषणा करने के लिए 23 मई की समय सीमा है।

विश्व कप के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीमः 

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, टॉम करन, जोए डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे के लिए इंग्लैंड 17 सदस्यीय टीम:

इयोन मोर्गन (मिडलसेक्स), मोइन अली (वॉस्टरशायर), जोफ्रा आर्चर (ससेक्स), जॉनी बेयरेस्टो (यॉर्कशायर), जोस बटलर (लंकाशायर), टॉम करन (सरे), जोए डेनली (केंट), क्रिस जॉर्डन (ससेक्स), एलेक्स हेल्स (नॉटिंघमशायर), लियाम प्लंकेट (सरे), आदिल राशिद (यॉर्कशायर), जो रूट (यॉर्कशायर), जेसन रॉय (सरे), बेन स्टोक्स (डरहम), डेविड विली (यॉर्कशायर), क्रिस वोक्स (वारविकशायर), मार्क वुड (डरहम)।

इंग्लैंड 14 सदस्यीय टीम बनाम पाकिस्तान और आयरलैंड:

इयोन मोर्गन (मिडलसेक्स), जोफ्रा आर्चर (ससेक्स), सैम बिलिंग्स (केंट), टॉम करन (सरे), जोए डेनली (केंट), क्रिस जॉर्डन (ससेक्स), एलेक्स हेल्स (नॉटहैम्सशायर), लियाम प्लंकेट (सरे), आदिल राशिद (यॉर्कशायर), जो रूट (यॉर्कशायर), जेसन रॉय (सरे), जेम्स विंस (हैम्पशायर), डेविड विली (यॉर्कशायर), मार्क वुड (डरहम)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement