Advertisement

कद्दावर नेता मुकुल रॉय ने किया टीएमसी छोड़ने का ऐलान, पार्टी ने किया निलंबित

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी के कद्दावर नेता मुकुल रॉय ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया।...
कद्दावर नेता मुकुल रॉय ने किया टीएमसी छोड़ने का ऐलान, पार्टी ने किया निलंबित

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी के कद्दावर नेता मुकुल रॉय ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। इसके बाद पार्टी ने मुकुल रॉय को टीएमसी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है।


बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार को मुकुल रॉय ने ना सिर्फ पार्टी छोड़ने की घोषणा की बल्कि उन्होंने राज्यसभा सदस्यता छोड़ने का भी फैसला किया है।

हालांकि मुकुल रॉय ने कहा है कि वो दुर्गा पूजा के बाद पार्टी छोड़ेंगे और इसकी वजह बताएंगे।

कौन हैं मुकुल रॉय?

तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद मुकुल रॉय यूपीए सरकार के दौरान ममता बनर्जी के रेल मंत्रालय छोड़ने के बाद नए रेल मंत्री बनाए गए थे। मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। उनकी गिनती पार्टी के दिग्गज नेताओं में होती है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement