The News Scroll 24 October 2020  Last Updated at 8:42 pm | स्रोत : वार्ता

अब तक करीब ढाई लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

लखनऊ 24 अक्टूबर,(वार्ता) उत्तर प्रदेश में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत शनिवार तक विभिन्न क्रय एजेन्सियों द्वारा कुल 243148.76 मीट्रिक टन धान खरीद की जा चुकी है।

2019-2020 इस अवधि में यह खरीद 46096.32 मीट्रिक टन थी।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर तक धान मूल्य के रूप में विभिन्न क्रय एजेन्सियों द्वारा किसानों को 213.872 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा खरीफ क्रय वर्ष 2020-2021 के अन्तर्गत धान क्रय के लिए समय से सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे।

उनके द्वारा यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे कि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत न हो और उन्हें सभी सहूलियतें उपलब्ध करायी जाएं।

प्रदीप वार्ता


Disclaimer :- This story has not been edited by Outlook staff and is auto-generated from news agency feeds. Source: Varta