The News Scroll 14 February 2021  Last Updated at 9:06 pm | स्रोत : वार्ता

विंडीज ने बंगलादेश को 2-0 से किया क्लीन स्वीप

ढाका, 14 फरवरी (वार्ता) 140 किलो वजनी ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल (74 रन पर पांच विकेट और 105 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने मेजबान बंगलादेश को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को रोमांचक संघर्ष में 17 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।

विंडीज को इस जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में 120 अंक मिले।

वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में 409 रन बनाये थे जबकि बंगलादेश ने 296 रन बनाये थे।

विंडीज ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 41 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी 117 रन पर समाप्त हो गयी।

बंगलादेश को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला लेकिन उसकी टीम 213 रन पर सिमट गयी।

तमीम इकबाल ने 50 और मेहदी हसन ने 31 रन बनाये।

विंडीज की तरफ से कॉर्नवॉल ने 105 रन देकर पांच विकेट, जोमेल वारिकन ने 47 रन पर तीन विकेट और कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने 25 रन पर तीन विकेट लिए।

कॉर्नवाल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि एनक्रूमाह बोनर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

राज वार्ता


Disclaimer :- This story has not been edited by Outlook staff and is auto-generated from news agency feeds. Source: Varta