खरगोन, 24 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह में एक व्यक्ति से राशि लेकर जमीन के अंदर से कथित तौर पर प्राप्त धन देने की ठगी के मामले में अंतर प्रांतीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने आज अपरान्ह बताया कि बड़वाह के हरीश गंगवाने की शिकायत पर वड़ोदरा (गुजरात) के भीका डावी मारवाड़ी और मीरा बाई तथा खंडवा जिले के मांधाता के गोविंद सोलंकी और लक्ष्मण राठौर को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
उनके पास से ब्रिटिश कालीन चांदी के 5 सिक्के, 20 सोने के सिक्के (प्रत्येक डेढ़ ग्राम), 6 किलो सोने जैसे दिखने वाले पीतल के सिक्के, 5 मोबाइल फोन तथा एक ऑटो बरामद किया गया है।
शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने हरीश को चांदी के पांच सिक्के देकर कहा था कि हमें जमीन के अंदर से सोने व चांदी के बहुत सारे सिक्के मिले हैं, जो उसे सस्ती कीमत पर दे देंगे।
उक्त सिक्कों की जांच किए जाने पर वह असली पाए जाने पर दूसरी मुलाकात में फरियादी से 50000 लेकर सोने जैसे दिखने वाले पीतल के 20 सिक्के दिए गये थे।
आरोपियों ने किसी से ना बताए जाने की ताकीद देकर 3 दिन बाद 5 किलो सोने के सिक्के के लिए 25 लाख रुपए लेकर आने के लिए कहा।
इस दौरान हरीश गंगवाने ने उक्त सोने के कहे जा रहे सिक्कों की जांच कराये पर उन्हें पीतल का पाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की योजना बना कर उन्हें फरियादी से फोन लगवाया और बड़वाह के समीप नावघाट खेड़ी के रेलवे ब्रिज के पास नाव घाट खेड़ी बुलाकर गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में इंदौर व धार जिले सहित प्रदेश के अन्य स्थानों तथा महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर ठीक इसी तरह की वारदातें करने की जानकारी दी है।
उक्त गिरोह के कुछ अन्य सदस्य फिलहाल फरार बताए जाते हैं।
पकड़े गए आरोपियों का 30 अक्टूबर तक का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है।
सं बघेल
वार्ता
खरगोन, 24 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह में एक व्यक्ति से राशि लेकर जमीन के अंदर से कथित तौर पर प्राप्त धन देने की ठगी के मामले में अंतर प्रांतीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने आज अपरान्ह बताया कि बड़वाह के हरीश गंगवाने की शिकायत पर वड़ोदरा (गुजरात) के भीका डावी मारवाड़ी और मीरा बाई तथा खंडवा जिले के मांधाता के गोविंद सोलंकी और लक्ष्मण राठौर को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
उनके पास से ब्रिटिश कालीन चांदी के 5 सिक्के, 20 सोने के सिक्के (प्रत्येक डेढ़ ग्राम), 6 किलो सोने जैसे दिखने वाले पीतल के सिक्के, 5 मोबाइल फोन तथा एक ऑटो बरामद किया गया है।
शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने हरीश को चांदी के पांच सिक्के देकर कहा था कि हमें जमीन के अंदर से सोने व चांदी के बहुत सारे सिक्के मिले हैं, जो उसे सस्ती कीमत पर दे देंगे।
उक्त सिक्कों की जांच किए जाने पर वह असली पाए जाने पर दूसरी मुलाकात में फरियादी से 50000 लेकर सोने जैसे दिखने वाले पीतल के 20 सिक्के दिए गये थे।
आरोपियों ने किसी से ना बताए जाने की ताकीद देकर 3 दिन बाद 5 किलो सोने के सिक्के के लिए 25 लाख रुपए लेकर आने के लिए कहा।
इस दौरान हरीश गंगवाने ने उक्त सोने के कहे जा रहे सिक्कों की जांच कराये पर उन्हें पीतल का पाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की योजना बना कर उन्हें फरियादी से फोन लगवाया और बड़वाह के समीप नावघाट खेड़ी के रेलवे ब्रिज के पास नाव घाट खेड़ी बुलाकर गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में इंदौर व धार जिले सहित प्रदेश के अन्य स्थानों तथा महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर ठीक इसी तरह की वारदातें करने की जानकारी दी है।
उक्त गिरोह के कुछ अन्य सदस्य फिलहाल फरार बताए जाते हैं।
पकड़े गए आरोपियों का 30 अक्टूबर तक का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है।
सं बघेल
वार्ता