नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय फुटबॉल क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिंग के महासचिव वसीम अकरम ने कहा है कि हमारे पुराने प्रशंसकों को वापस पाने के लिए क्लब को अधिक ट्रॉफियां जीतने की जरूरत है।
अकरम ने एआईएफएफ टीवी से कहा कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग का हीराे आई-लीग क्वालिफायर 2020 में चैंपियन के रूप में उभरना काफी नहीं हैं बल्कि और उपलब्धियां हासिल करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, “क्लब को अपने प्रशंसकों को वापस पाने के लिए अधिक ट्राॅफियां जीतने की जरूरत है।
”अकरम ने कहा, “मोहम्मडन स्पोर्टिंग एक ऐसा क्लब है जिसका विकास जुनून से हुआ है।
शुरुआत से ही पूरे भारत में इसके प्रशंसक रहे हैं।
हमने हमारे उन पुराने प्रशंसकों को वापस पाना शुरू कर दिया है जिन्होंने मैच देखना बंद कर दिया था।
उन्होंने कहा, “हमें अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है और मुझे लगता है कि जब हम फिर से ट्रॉफियां जीतना शुरू कर देंगे तब हमें हमारे प्रशंसक जल्द ही वापस मिल जाएंगे।
”
अकरम ने कहा, “हीराे आई-लीग क्वालिफायर के परिणाम पर हमें गर्व है लेकिन मैं इसे एक सफलता नहीं कहना चाहता क्योंकि मुझे लगता है कि यह एक ऐसी जगह है जहां पर हमें हमेशा रहना चाहिए।
हम अभी इस जगह पर पहुंचे ही हैं।
जब हम हीरो-आई लीग में जीत जाएंगे तब मैं इसे एक सफलता कहूंगा।
”
प्रियंका राज
वार्ता
नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय फुटबॉल क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिंग के महासचिव वसीम अकरम ने कहा है कि हमारे पुराने प्रशंसकों को वापस पाने के लिए क्लब को अधिक ट्रॉफियां जीतने की जरूरत है।
अकरम ने एआईएफएफ टीवी से कहा कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग का हीराे आई-लीग क्वालिफायर 2020 में चैंपियन के रूप में उभरना काफी नहीं हैं बल्कि और उपलब्धियां हासिल करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, “क्लब को अपने प्रशंसकों को वापस पाने के लिए अधिक ट्राॅफियां जीतने की जरूरत है।
”अकरम ने कहा, “मोहम्मडन स्पोर्टिंग एक ऐसा क्लब है जिसका विकास जुनून से हुआ है।
शुरुआत से ही पूरे भारत में इसके प्रशंसक रहे हैं।
हमने हमारे उन पुराने प्रशंसकों को वापस पाना शुरू कर दिया है जिन्होंने मैच देखना बंद कर दिया था।
उन्होंने कहा, “हमें अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है और मुझे लगता है कि जब हम फिर से ट्रॉफियां जीतना शुरू कर देंगे तब हमें हमारे प्रशंसक जल्द ही वापस मिल जाएंगे।
”
अकरम ने कहा, “हीराे आई-लीग क्वालिफायर के परिणाम पर हमें गर्व है लेकिन मैं इसे एक सफलता नहीं कहना चाहता क्योंकि मुझे लगता है कि यह एक ऐसी जगह है जहां पर हमें हमेशा रहना चाहिए।
हम अभी इस जगह पर पहुंचे ही हैं।
जब हम हीरो-आई लीग में जीत जाएंगे तब मैं इसे एक सफलता कहूंगा।
”
प्रियंका राज
वार्ता