The News Scroll 04 November 2020  Last Updated at 12:57 pm | स्रोत : वार्ता

लिवप्योर अब स्लीप और वेलनेस बाजार में

नयी दिल्ली 04 अक्टूबर (वार्ता) वाटर प्यूरीफायर, एयर कंडीशनर और अन्य होम आधारित सॉल्युशन बनाने वाली अग्रणी कंपनी लिवप्योर ने स्लीप इनोवेशंस की एक रेंज शुरू करने के लिए स्लीप एवं वेलनेस बाजार में कदम रखा है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि स्लीप एवं वेलनेस बाजार में उसनेकंपनी ने पहली बार प्रवेश किया है और उसकी पहली पेशकश लिवप्योर प्रीमियम मेमोरी फोम मैट्रेसेस है।

लिवप्योर के सीईओ प्रीतेश तलवार ने कहा कि आज की तेजी से भागती दुनिया में जीवन अधिक व्यस्त होता जा रहा है, जबकि नींद खराब हो रही है।

बहुत से लोगों ने लंबे समय तक गहरी नींद न ले पाने के परिणामों को अनुभव नहीं किया है।

हालांकि, यह कई लाइफस्टाइल की बीमारियों का कारण बन सकता है, जैसे पीठ दर्द, एंजाइटी, इम्युनिटी पॉवर में कमी आदि।

लिवप्योर स्लीप के साथ मेमोरी फोम के मैट्रेस और पिलो सहित प्रोडक्ट की एक विस्तृत रेंज शुरू की गयी है, जो सोने का सही वातावरण बनाते हैं।

शेखर वार्ता


Disclaimer :- This story has not been edited by Outlook staff and is auto-generated from news agency feeds. Source: Varta