Advertisement

कांग्रेस ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- 27 रेल हादसे हो चुके हैं, कब जागेगी सरकार?

रेल हादसों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- 27 रेल हादसे हो चुके हैं, कब जागेगी सरकार?

कांग्रेस ने मोदी सरकार की निंदा करते हुए कहा कि साल 2014 में भाजपा सत्ता में आई, तब से अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में 259 यात्रियों की जान जा चुकी है और 899 घायल हो चुके हैं।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मई 2014 में मोदी सरकार सत्ता में आई, तब से अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं, जिनमें 259 यात्रियों की मौत हो गई और 899 घायल हो गए। सरकार कब जागेगी?

वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, “उत्कल एक्सप्रेस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवारों के प्रति गहरी शोक-संवेदना। निर्दोषों की मौत रेलवे की सुरक्षा पर घने बादल।”

पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें लगभग 23 यात्रियों की मौत हो गई और 100 से अधिक  लोग घायल हो गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad