Advertisement

मध्य प्रदेश कांग्रेस में दिग्विजय को-ऑर्डिनेशन, सिंधिया चुनाव अभियान और पचौरी रणनीति समिति के प्रमुख बने

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी के तहत मंगलवार को...
मध्य प्रदेश कांग्रेस में दिग्विजय को-ऑर्डिनेशन, सिंधिया चुनाव अभियान और पचौरी रणनीति समिति के प्रमुख बने

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी के तहत मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने को ऑर्डिनेशन कमेटी, चुनाव अभियान समिति, चुनाव योजना और रणनीति समिति, अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति, चुनाव घोषणापत्र समिति, मीडिया और संचार समिति के गठन को मंजूरी दे दी। इसके अलावा 20 जिलों के अध्यक्षों के नाम की भी घोषणा की गई। यह जानकारी पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने दी।

को ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष दिग्विजय सिंह को, चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को, चुनाव योजना और रणनीति समिति का अध्यक्ष सुरेश पचौरी को, अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का अध्यक्ष हजारी लाल रघुवंशी को, चुनाव घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष राजेंद्र सिंह को, मीडिया और संचार समिति का अध्यक्ष मानक अग्रवाल को बनाया गया है।

को ऑर्डिनेशन कमेटी में अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के अलावा महेश जोशी, रामेश्वर नीखरा, मुजीब कुरैशी, सत्यव्रत चतुर्वेदी, विष्णु लाल सिंह, विनय दुबे, राजेंद्र सिंह गौतम, हरिसिंह नारवरिया, महेंद्र जोशी, सोहन बाल्मीकि, विभा पटेल और सुनील सूद को सदस्य बनाया गया हैं।

चुनाव अभियान समिति में अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, विवेक तन्खा, इंद्रजीत पटेल, आरिफ अकील, मुकेश नायक, राजमणि पटेल, सज्जन वर्मा, राम बरन सिंह गुर्जर, रजावर्धन दातिगाओं, हृदय मोहन जैन, मनोज पाल यादव, अर्चना जायसवाल और रामगोपाल सिंह राजपूत को रखा गया है।

चुनाव योजना और रणनीति समिति में अध्यक्ष सुरेश पचौरी के साथ केपी सिंह, सईद अहमद, विजय लक्ष्मी साधो, शोभा ओझा, उमंग सिंघर, रमेश अग्रवाल, ईं. प्रवीण सक्सेना और प्रवीण कक्कड़ को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

चुनाव घोषणापत्र समिति में अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के साथ विवेक तन्खा को उपाध्यक्ष, मीनाक्षी नटराजन को उपाध्यक्ष और नरेंद्र नाहटा को संयोजक बनाया गया है।

अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का अध्यक्ष हजारी लाल रघुवंशी को बनाया गया है जबकि चंद्र प्रकाश शेखर को उपाध्यक्ष और चंद्रमोहन, सत्यनारायण पवार व मंजू राय को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। मीडिया और संचार समिति में अध्यक्ष मानक अग्रवाल साथ पंकज चतुर्वेदी और पंकज शर्मा को रखा गया है।

20 जिलों के अध्यक्ष घोषित

विट्ठल दास मीणा को गुना, बैजनाथ यादव को शिवपुरी, कन्हैया राम लोधी को अशोकनगर का, देवेंद्र शर्मा को ग्वालियर का, अजय टंडन को दामोह का, गुरमीत सिंह मंगू को रीवा शहर का, सुभाष गुप्ता को शहडोल का, मिथिलेश जैन को कटनी सिटी का, गुमान सिंह ठाकुर को कटनी ग्रामीण का, राजकुमार खुराना को सिवनी का, वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को दिंडोरी का, विशेश्वर भगत को बालाघाट का, कैलाश मिश्रा को भोपाल सिटी का, अरुण श्रीवास्तव को भोपाल ग्रामीण का, रतन सिंह ठाकुर को सिहोर का, नारायण सिंह अमलवे को राजगढ़ का, सुनील शर्मा को बैतूल का, कपिल फौजदार को होशंगाबाद का, मनोज रजनी को देवास सिटी का और वीरेंद्र सिंह राठौर को बड़वानी की अध्यक्ष बनाया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad