Advertisement

जयराम रमेश के बाद अब सिंघवी और थरूर भी बोले, मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश का समर्थन करते हुए...
जयराम रमेश के बाद अब सिंघवी और थरूर भी बोले, मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है और ऐसा करके विपक्ष एक तरह से उनकी सहायता करता है। सिंघवी के बयान के बाद पार्टी के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर ने भी इसी तरह की बात कही है।

अभिषेक मनु सिंघवी ने रमेश के बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया, " मैंने हमेशा कहा है कि पीएम मोदी को खलनायक के जैसे पेश करना गलत है। केवल इसलिए नहीं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि ऐसा करके एक तरह से विपक्ष उनकी सहायता करता है।'

उन्होंने कहा, 'काम हमेशा अच्छा, बुरा या मामूली होता है। काम का मूल्यांकन व्यक्ति नहीं बल्कि मुद्दों के आधार पर होना चाहिए। जैसे उज्ज्वला योजना कुछ अच्छे कामों में एक है।'

थरूर ने क्या कहा?

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, 'यदि आप जानते हों तो मैं 6 साल पहले से ही यह कहता आ रहा हूं कि जब नरेंद्र मोदी अच्‍छा कहें या अच्‍छा करें तो उनकी प्रशंसा होनी चाहिए। इससे जब प्रधानमंत्री मोदी गलती करेंगे तो हमारी आलोचना को विश्‍वसनीयता मिलेगी। मैं इस बात का स्‍वागत करता हूं कि विपक्ष के अन्‍य नेता भी उसी विचार को मानने लगे हैं जिसे मैंने पहले कहा था।'

जयराम रमेश ने क्या कहा था?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन का मॉडल 'पूरी तरह नकारात्मक गाथा' नहीं है और उनके काम की अहमियत को स्वीकार नहीं करके और हर वक्त उन्हें खलनायक की तरह पेश करके कुछ मिलने वाला नहीं है।

जयराम रमेश ने एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा कि यह समय है, जब हम मोदी के काम और 2014 से 2019 के बीच उन्होंने जो किया उसके महत्व को समझे, जिसकी वजह से वह सत्ता में लौटे। इसी के कारण 30 फीसदी मतदाताओं ने उनकी सत्ता वापसी करवाई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement