Advertisement

मेरठ में स्‍कूल का छात्रों को फरमान: योगी हेयरकट रखें, मांसाहारी टिफिन पर बैन

उत्तर प्रदेश में मेरठ के एक बड़े स्कूल ने छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह हेयर स्टाइल रखने का आदेश दिया है। स्‍कूल ने मांसाहारी टिफिन पर बैन भी लगा दिया है। मीडिया के अनुसार स्‍कूल ने कहा है कि ऐसा करने वाले ही छात्रों को स्‍कूल में आने दिया जाएगा।
मेरठ में स्‍कूल का छात्रों को फरमान: योगी हेयरकट रखें, मांसाहारी टिफिन पर बैन

स्‍कूल ने कहा कि बच्‍चों को मिलिट्री कट बाल रखने की हिदायत दी गई है और उन बच्चों को टारगेट किया जा रहा है जो टिफिन में अंडा-मीट लेकर आते हैं। स्‍कूल के इस कदम से छात्रों के परिजन नाराज हैं। उन्होंने कोर्ट में मामला ले जाने की बात भी कही है।

मामला मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के 'ऋषभ एकेडमी स्कूल' का है। स्कूल के सचिव रंजीत जैन ने यह फरमान जारी किया है। जानकारी के मुताबिक फरमान नहीं मानने वाले दो बच्चों को स्कूल से बाहर भी निकाल दिया गया।

इस बारे में परिजनों ने बताया कि स्कूल में सचिव मनमानी कर रहे हैं। रंजीत जैन ने मीडिया से साफ कहा कि बाल मिलिट्री कट करवाने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही ऐसे बच्चों को टारगेट किया जा रहा है जो स्कूल में 'अंडा मीट' लेकर आते हैं।

पुलिस ने कहा कि अभी तक इस मामले में उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad