Advertisement

दुनिया भर में कोविड-19 की दूसरी लहर, रोजाना के केस फिर से सवा लाख के करीब

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मरीजों की संख्या 60 लाख के पार निकल गई है। जबकि 369,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो...
दुनिया भर में कोविड-19 की दूसरी लहर, रोजाना के केस फिर से सवा लाख के करीब

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मरीजों की संख्या 60 लाख के पार निकल गई है। जबकि 369,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। खास बात यह भी है कि वैश्विक स्तर पर नए मरीजों की संख्या स्थिर रहने के बाद अब फिर से बढ़ने लगी है। 30 मई को दुनिया भर में करीब सवा लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। सवाल है कि विश्व स्तर पर कोरोना महामारी की दूसरी लहर शुरू रही है।

कुल मरीज 60 लाख से ज्यादा

जॉन्स हॉपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार आज सुबह तक कुल मरीजों की संख्या 60,59,017 तक पहुच गई। जबकि मरने वालों की संख्या 369,106 हो गई। यूनीवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा अपडेट के अनुसार अमेरिका में मरीजों की कुल संख्या 17,70,165 हो गई है जबकि 103,776 लोगों की मौत हो गई। कोरोना मरीजों और मौतों की संख्या में अमेरिका न सिर्फ सबसे आगे है, बल्कि दुनिया के कुल मरीजों और मृतकों की संख्या में अमेरिका की हिस्सा लगभग एक तिहाई है।

इन देशों में स्थिति ज्यादा खराब

कुल केसों के मामले में दूसरे नंबर पर ब्राजील में मरीजों की संख्या 498,440 हो चुकी है। जबकि रूस में 396,575, ब्रिटेन में 274,219, स्पेन में 239,228, इटली में 232,664, फ्रांस में 188,752, जर्मनी में 183,189, भारत में 181,827, टर्की में 163,103, पेरू में 155,671 और ईरान में 148,950 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

ब्रिटेन में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं। वहां 35,458 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोप में मौतों की संख्या में ब्रिटेन सबसे आगे है। अन्य देशों में इटली में 33340, ब्राजील में 28,834, फ्रांस में 28,774 और स्पेन में 27,125 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad