Advertisement

देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 45 हजार के करीब, 4,172 ने तोड़ा दम, 24 घंटों में 146 मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद हर रोज बढ़ती जा रही है। अब देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 1...
देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 45 हजार के करीब, 4,172 ने तोड़ा दम, 24 घंटों में 146 मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद हर रोज बढ़ती जा रही है। अब देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 1 लाख 45 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि 4,172 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

covid19india.org के मुताबिक, देश में 1,44,950 कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि इस महामारी के कारण 4,172 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में सक्रिय मामलों की संख्या 80,061 है। 60,706 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं।

24 घंटों में 146 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 6,535 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं और 146 मौतें हुई हैं। अब कुल मामलों की संख्या 1,45,380 हो गई है, इसमें 80,722 सक्रिय मामले, 60,490 ठीक / डिस्चार्ज और 4167 मौतें शामिल हैं।

कश्मीर में कोविड-19 से एक और मौत

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 90 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार को मौत हो गई जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 24 हो गई है।एक अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति उच्च रक्तचाप, निमोनिया, बुखार और सांस न लेने की तकलीफ से भी पीड़ित था। यहां एसकेआईएमएस अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, “90 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति जिसे सोमवार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अनंतनाग से रेफर किया गया था, उसकी आज सुबह मौत हो गई। वह पिछली (सोमवार) रात कोविड की जांच में संक्रमित पाया गया था।” अधिकारी ने कहा कि कुलगाम जिला प्रशासन को व्यक्ति की मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है ताकि उसके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

यूपी के शामली में कोविड-19 के दो नए मामले

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में महाराष्ट्र से लौटै दो प्रवासी मजदूरों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10 हो गई। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर के अनुसार इन दोनों के सोमवार शाम संक्रमित होने की पुष्टि हुई। ये राज्य में आने के बाद से ही पृथक-वास केन्द्र में हैं। कौर ने बताया कि इस बीच एक महिला मरीज की दूसरी जांच में भी उसके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई और उसे घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल 32 मामले सामने आए, जिनमें से 22 लोग ठीक हो गए हैं और 10 लोगों का इलाज जारी है।

चंडीगढ़ में कुल 269 मामले

स्वास्थ्य विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक, बापू धाम कॉलोनी में 3 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 269 हो गई है।

मध्यप्रदेश में 10 मौतें

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 194 नए मामले सामने आए और 10 मौतें हुई हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6859 है, जिनमें से 3571 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 300 है।

राजस्थान में 272 नए मामले

राजस्थान में कल रात 9 बजे तक 272 नए कोरोना मामले सामने आए हैं; कुल मामलों की संख्या 7300 हो गई है। आज 4 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 167 हो गई।

यूपी में 229 नए केस

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तर प्रदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आज 229 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं; कुल मामलों की संख्या 6497 हो गई है। मरने वालों की संख्या 169 है।

महाराष्ट्र में 2436 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र में कोविड19 के 2436 नए मामले दर्ज किए गए; आज 60 मौतें और 1186 डिस्चार्ज भी हुए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52667 हो गई, जिसमें 1695 मौतें और 15,786 डिस्चार्ज शामिल हैं। वहीं मुंबई में आज 1430 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए और 38 मौतें हुई हैं। कुल मामले बढ़कर 31,789 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 1026 हो गई।

गुजरात में 405 नए मामलों की पुष्टि

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,  पिछले 24 घंटों में गुजरात में 405 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं। कुल मामले बढ़कर 14,468 हो गए, जिनमें 6636 ठीक/डिस्चार्ज और 888 मौतें शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में 149 नए केस

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 149 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 3,816 है।

पंजाब में 21 नए मामले

सूचना और जनसंपर्क विभाग, पंजाब सरकार के मुताबिक, पंजाब में 21 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं; मामलों की कुल संख्या 2081 हो गई है। राज्य में अब 128 सक्रिय मामले हैं।

सीआरपीएफ में चार और संक्रमित

आज सीआरपीएफ में 4 नए कोविड19 मामले मिले हैं। सभी दिल्ली से मिले हैं।  CRPF में 141 सक्रिय मामले, 220 ठीक हो चुके मामले और 2 मौतों सहित कुल मामले 363 हो गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad