Advertisement

कोरोना वायरस: रिकवरी रेट बढ़कर 65.44 फीसदी हुआ, एक्टिव केस 32.43 प्रतिशत; मुत्यु दर 2.13 फीसदी

एक तरफ देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं, रिकवरी रेट में इजाफा हो...
कोरोना वायरस: रिकवरी रेट बढ़कर 65.44 फीसदी हुआ, एक्टिव केस 32.43 प्रतिशत; मुत्यु दर 2.13 फीसदी

एक तरफ देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं, रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 51 हजार मरीज स्वस्थ अथवा डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसके बाद रिकवरी रेट बढ़कर 65.44 फीसदी हो गया है। रविवार को जारी बयान में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ये बाते कही गई है। जबकि, अभी 5,67,730 एक्टिव केस हैं, जो 32.43 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड मुत्यु दर 2.13 फीसदी है।

देश में एक दिन में रिकॉर्ड 51,225 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद कुल 11,45,629 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिसके बाद कुल एक्टिव केस 5,77,899 है।

ये भी पढ़ें: दुनिया भर में कोरोना से 6 लाख 80 हजार से ज्यादा मौतें, मामलों की तादाद 1 करोड़ 76 लाख के पार

ये भी पढ़ें: जांच पर ध्यान नहीं देने और आंकड़ों की बाजीगरी के कारण यूपी में हुआ कोरोना का विकराल रूप: प्रियंका

रविवार तक कुल 17.50 लाख कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। एक दिन में कोरोना के 54,735 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि, 853 लोगों की मौत इस वायरस से हो गई। जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 37,364 हो गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement