Advertisement

देश में कोरोना के 86% केस केवल 10 राज्यों से, सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में इस बीमारी...
देश में कोरोना के 86% केस केवल 10 राज्यों से, सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में इस बीमारी के 86 प्रतिशत मामले 10 राज्यों तक ही सीमित हैं। साथ ही स्वास्थय मंत्रालय ने कहा कि 20 राज्यों की रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 63 प्रतिशत से बेहतर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना से दो सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु हैं और देश भर में वायरस का उपचार करा रहे कुल लोगों में 50 फीसदी इन्हीं दो राज्यों से हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, गुजरात और असम अन्य कोरोना प्रभावित राज्य हैं, जहां इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 36 फीसदी है। राजेश भूषण ने बताया कि कोविड-19 के कारण ठीक हुए लोगों की संख्या वर्तमान में इलाजरत लोगों की तुलना में 1.8 गुना अधिक है।

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच कोविड-19 की जांच के बारे में उन्होंने कहा कि वर्तमान में 22 राज्य प्रतिदिन प्रति दस लाख की आबादी पर 140 जांच कर रहे हैं। वहीं देश में कोरोना से मृत्यु दर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से मृत्यु दर 2.6 फीसदी है और यह तेजी से कम होती जा रही है। उन्होंने दावा किया कि वैश्विक मामलों की तुलना में भारत में मृत्यु दर अपेक्षाकृत कम है।

देशभर में जारी है कोरोना का कहर, आंकड़े नौ लाख के पार

गौरतलब है कि देश भर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के मामले नौ लाख को पार गए। इनमें से एक लाख मामले केवल तीन दिन में बढ़े हैं। अकेले मंगलवार शाम तक देश भर में कोरोना संक्रमण के 28,498 नए मामले मिले हैं। देश में कोरोना के हालात को देखते हुए बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक समेत कई राज्यों और शहरों में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है। हालांकि तमाम एहतेयातों के बावजूद मामले थमते नहीं दिख रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad