Advertisement

देश में कोरोना मामले 20 लाख 80 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 61537 नए मामले, 933 लोगों की मौत

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की...
देश में कोरोना मामले 20 लाख 80 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 61537 नए मामले, 933 लोगों की मौत

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देश  में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख 86 हजार के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 20,86,864 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 14,27,669 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 42,578 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 6,16160 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 10,483 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 4,90,262 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1192 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,42,723 हो गई है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 61,537 नए मामले सामने आए हैं और 933 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,88,611 हो गई है। जिनमें से 6,19,088 सक्रिय मामले हैं, 14,27,005 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 42,518 लोगों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में 10 हजार से ज्यादा नए मामले, 300 और मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 10 हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,483 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 4,90,262 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 300 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 17,092 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 862 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,21,012 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6693 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 20,124 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 93,898 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर नहीं आएगी, यह कहना कठिन है: आईसीएमआर

 

पुणे में कोरोना के 2851 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 2851 नए मामले सामने आने के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 107,204 पहुंच गई। कोरोना के कारण 70 और नई मौतों के बाद अब तक 2566 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में साढ़े 5 हजार से अधिक नए मामले, 119 की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5,880 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,85,024 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 4,690 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 10,171 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 2,06,960 पर पहुंच गया है। केरल में 1251 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 31,700 हो गई है।

दिल्ली में 1192 नए मामले, 23 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 1192 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,42,723 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 4,082 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,28,232 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और दिल्ली शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है।

गुजरात में कोरोना के 1,074 नए मामले, 22 और की मौत

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 68,885  संक्रमित पाए जा चुके हैं। शुक्रवार को 1,074 नए मामले सामने आए। राज्य में 22 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,604 मरीजों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- अमित शाह से लेकर अमिताभ बच्चन तक, यहां देखें नेताओं और सेलिब्रिटीज की लिस्ट जिनका कोविड टेस्ट आया पॉजिटिव

 

उत्‍तर प्रदेश में चार हजार से अधिक नए मामले

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 4,404 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 1,13,378 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,981 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

असम में कोरोना के 2679 नए मामले

असम में बुधवार को कोरोना के 2679 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 55,497 हो गई है। जिनमें 16,552 सक्रिय मामले,  38,810 स्वस्थ और 132 मौतें शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में 734 नए मामले

मध्य प्रदेश में 734 नए केस के साथ अब तक 37,298 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 1,161 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 50,157 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 1,833 नए मरीजों के साथ 42,550 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 388 नए मामले

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 388 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,408 हो गई। राज्य में 3,002 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 8319 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 87 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: रिकवरी रेट बढ़कर 65.44 फीसदी हुआ, एक्टिव केस 32.43 प्रतिशत; मुत्यु दर 2.13 फीसदी

 

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 50 लाख 95 हजार से  ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (29 लाख 67  हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (20 लाख 86 हजार) तीसरे स्थान पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad