Advertisement

देश में कोरोना संक्रमित 1,97,854, अब तक 5,603 की मौत, महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामले 70 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में तेज रफ्तार बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है।...
देश में कोरोना संक्रमित 1,97,854, अब तक 5,603 की मौत, महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामले 70 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में तेज रफ्तार बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी तक कुल संख्या 1,94,700 हो चुकी है। इसके साथ ही भारत दुनिया भर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों के मामले में सातवें स्थान पर आ गया है। covid19india.org के अनुसार,कुल 1,94,700 केसों में से 96,818 अभी भी एक्टिव है जबकि 95,422 लोग ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 5,603 हो गई है। दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हालात और बुरे होते जा रहे हैं। 24 घंटे में 7,206 नए मामले सामने आए हैं जबकि 196 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20834 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 990 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 50 लोगों की मौत हुई है। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 523 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 268 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 8746 पहुंच गई है। फिलहाल में दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11565 है।

एक सप्ताह तक दिल्ली बॉर्डर सील करने का फैसला

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया है जिसके तहत दिल्ली से सटे बॉर्डर को अगले एक हफ्ते तक सील रखा जाएगा। हालांकि, इस दौरान जिनको पास जारी होगा उन्हें और जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को एंट्री मिल पाएगी। केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से बॉर्डर खोलने को लेकर सुझाव मांगे हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के हिसाब से अस्पतालों में मरीज के लिए बेड की पर्याप्त व्यवस्था है, लेकिन अगर दूसरे राज्यों के मरीज आए तो दिक्कत हो सकती है. ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए? क्या उन्हें अपनी सीमाएं सील कर देनी चाहिए या फिर सभी राज्यों के लिए खोल देना चाहिए।

महाराष्ट्र में 2361 नए मामले, 76 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 2361 नए मामले सामने आए और 76 लोगों की मौत हुई। राज्य में कुल केस 70,013 केस सामने आए। राज्य में अब तक 2362 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं मुंबई के धारावी इलाके में 38 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे कुल पॉजिटिव केस 1,771 हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 71 है। मुंबई में कोरोना के 1413 नए केस सामने आए हैं। आज 40 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत। मुंबई में कोरोना के कुल मामले 40,877 हैं।

मध्यप्रदेश में 8 की मौत, आंध्रप्रदेश में  105 नए केस

मध्यप्रदेश में 194 नए मामले सामने आए हैं जबकि आठ की मौत  हो गई। इसके साथ ही यहां मामले बढ़कर 8,283 हो गए हैं और 358 लोग जान गंवा चुके हैं। आंध्रप्रदेश में 105 नए मा्ंमले सामने आए हैं और दो की मौत हो गई।  यहां मामले  बढकर 3,676 हो गए हैं जबकि 64 लोग जान गंवा चुके हैं।

गुजरात में 31 मौतें, राजस्थान में 149 नए मामले

पिछले 24 घंटों में कोरोना से गुजरात में 31 मौतें हुई हैं और 438 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 16,794 है। कल शाम 8.30 बजे तक कुल 214 कोविड19 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 8,831 हो गई है। राजस्थान में 149 नए मा्मले सामने आए हैं जबकि  चार की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां आंकड़ा बढ़कर 8,980 पर पहुंच गया है और 198  लोग जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु में 1,162 नए केस, पंजाब में 38 नए मामले

तमिलनाडु में 1,162 नए कोरोना मामले मिले हैं और 11 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 23,495 है और मरने वालों की संख्या 187 है। पंजाब में 38 नए कोविड19 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,301 हो गई है। अब तक 44 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में 8 मौतें, केरल में एक की मौत

पिछले 24 घंटों में राज्य में 8 मौतें और 271 नए कोविड19 मामले सामने आए। राज्य में कुल मामले 5,772 हो गए हैं और मरने वालों का आंकड़ा 325 हो गया है। केरल में 571 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है। इसके  साथ ही यहां कोरोना संक्रमित की संख्या 1,327 हो गई है जबकि 11 लोग जान गंवा चुके हैं।

कर्नाटक में 157 नए मामले, उत्तराखंड में 23 नए केस

कर्नाटक में 157 नए कोविड19 मामले दर्ज किए गए; जबकि एक की मौत  हो गई। इसके साथ ही यहां मामले बढ़कर 3,408 हो गए हैं और 52 लोग जान गंवा चुके हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 930 है और अब तक पांच की मौत हो गई है।

असम में और 51 संक्रमित, हरियाणा में 265 नए मामले

असम में कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,391 है। अब तक चार की मौत हो चुकी है। जम्मू कश्मीर में 55 नए केस सामने आए हैं और तीन की मौत हो गई। यहां मा्मले बढ़कर 2,601 हो गए हैं और 31 लोग जान गंवा चुके हैं। हरियाणा में 265 नए मामले  सामने आए हैं और एक की मौत हो गई। इसके साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,356 हो गई है और 21 की मौत हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad