Advertisement

शिवसेना का PM मोदी पर तंज, कहा- पिछले 4 सालों में किसानों की आय नहीं आत्महत्याएं दोगुनी हुईं

महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना लगातार किसी न किसी मुद्दों को लेकर केंद्र की...
शिवसेना का PM मोदी पर तंज, कहा- पिछले 4 सालों में किसानों की आय नहीं आत्महत्याएं दोगुनी हुईं

महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना लगातार किसी न किसी मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलती रही है। शिवसेना ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि पिछले चार सालों में किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुईं, लेकिन इनकी आत्महत्याएं जरूर दोगुनी हो गईं हैं। शिवसेना ने दावा किया है कि साल 2014 के बाद से देश में अब तक करीब 40 हजार किसानों ने आत्महत्या की हैं।

जुमलों के जुल्म का विस्फोट 2019 में होगा

सामना में शिवसेना ने कहा कि सबसे ज्यादा किसानों ने महाराष्ट्र में आत्महत्या की हैं। किसानों की आत्महत्याओं का ग्राफ क्यों बढ़ रहा है? इसका विचार न करते हुए मोदी सरकार बार-बार वही जुमले दोहरा रही हैं। शिवसेना ने कहा है कि जुमलों के इस जुल्म का विस्फोट साल 2019 के चुनावों में होगा।

शिवसेना का PM मोदी पर तंज- ‘जो गरजते है वो बरसते नहीं

शिवसेना ने आगे कहा, ‘क्या जो गरजेगा वो बरसेगा? मराठी में ऐसी एक कहावत है। महाराष्ट्र हिंदी में इसी संदर्भ मे जो गरजते है वो बरसते नहीं, इस तरह की कहावत इस्तेमाल की जाती है। मौजूदा सत्ताधरियों पर यह कहावत सटीक लागू होती है। असीमित घोषणाएं औऱ उसी जुमलेबाजी से अब देश की जनता परेशान हो चुकी है। इसके बावजूद सत्ताधारी होश में आने को तैयार नहीं हैं।’

आज देश का किसान और उसकी खेती कोमा में चली गई: शिवसेना

शिवसेना ने कहा है, ’साल 2022 तक किसानों की आमदनी दुगना करेंगे, ऐसी गर्जना पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए की थी। इसमें नया क्या है? 2014 के चुनावी घोषणा पत्र में भी बीजेपी ने किसानों को यह आश्वासन दिया था। इसी आश्वासन पर विश्वास रखकर किसानों ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया और बीजेपी के सांसदों की संख्या दुगनी कर उन्हें सत्ता में लाए लेकिन देश का किसान और उसकी खेती कोमा में चली गई, यह सच्चाई है।’

4 साल पहले किसान जहां था, वहीं उसी तरह है- शिवसेना

शिवसेना ने यह भी कहा है कि किसानों को मिले आश्वासन को अब 4 साल पूरे हो चुके हैं। हकीकत में खेती और  किसान जहां था, वहीं उसी तरह है। इतना ही नहीं बल्कि पहले की अपेक्षा इस शासन में उनकी स्थिति और भी विकट हो गई है, जो घोषणा करके सरकार सत्ता में आई थी, उस आश्वासन को पूरा करने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया।

किसानों की फसल की उपज दोगुनी करने के लिए सरकार ने क्या किया?

शिवसेना ने कहा, ‘किसानों की फसल की उपज दोगुनी करने के लिए सरकार ने पिछले 4 सालों में क्या किया? किसानों की जिंदगी में सचमुच अच्छे दिन आए है क्या? इसका जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए था, लेकिन किसानों की उपज दुगनी करेंगे,  इस तरह के पुराने आश्वासनओं की पुरानी कैसेट बजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुक्त हो गए हैं।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement