Advertisement

पाकिस्तान ने भी कबूला, आतंकी है हाफिज सईद

पाकिस्तान ने आखिरकार मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को आतंकी मान ही लिया है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने लाहौर हाई कोर्ट में हलफनामा देकर साफ कर दिया है कि हाफिज सईद आतंकवाद और आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है।
पाकिस्तान ने भी कबूला, आतंकी है हाफिज सईद

मीडिया के मुताबिक गृह मंत्रालय ने यह हलफनामा जमात-उद-दावा की उस याचिका के जवाब में दिया है जिसमें आतंकी संगठन ने कहा है कि हाफिज सईद को कई महीनों से अवैध हिरासत में रखा जा रहा है। गृह मंत्रालय ने इसके जवाब में कहा है कि हाफिज के खिलाफ उसके पास पर्याप्त सबूत हैं और इसलिए उसके ऊपर एंटी टेरेरिज्म एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। हाफिज पर देश में अशांति फैलाने का आरोप है।

गौरतलब है कि हाफिज सईद को 30 जनवरी को एंटी टेरेरिज्म एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस हलफनामें के बाद यह माना जा रहा है कि पाकिस्तान आखिरकार यह कबूल कर रहा है कि भारत के दावे सही हैं और हाफिज सईद एक आतंकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad