Advertisement

14वें दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुबंई में पेट्रोल 85.93 रुपये तो दिल्ली में 78.12 रुपये पहुंचा

पेट्रोल और डीजल के दाम आम आदमी को किसी भी तरह की राहत नहीं लेने दे रहे हैं। लगातार 14वें दिन यानी रविवार...
14वें दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुबंई में पेट्रोल 85.93 रुपये तो दिल्ली में 78.12 रुपये पहुंचा

पेट्रोल और डीजल के दाम आम आदमी को किसी भी तरह की राहत नहीं लेने दे रहे हैं। लगातार 14वें दिन यानी रविवार को भी पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं डीजल भी राजधानी समेत अन्य शहरों में ऑल टाइम हाई पर चल रहा है।

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78 रुपया 12 पैसे है। वहीं, कोलकाता में 80 रुपया 76 पैसे, मुंबई में 85 रुपया 93 पैसे और चेन्नै में 81 रुपया 11 पैसा प्रति लीटर है।

महानगर- पेट्रोल कीमतें

दिल्ली-       78.12

कोलकाता-   80.76

मुबंई-         85.93

चेन्नई-        81.11

वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल का दाम 69 रुपया 06 पैसा, कोलकाता में 71 रुपया 61 पैसा, मुंबई में 75 रुपया 53 पैसा और चेन्नै में 72 रुपया 91 पैसे प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि से इसका सीधा प्रभाव आम आदमी की जेबों पर पड़ता है। ट्रांसपोर्ट, सब्जी और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होने का खतरा बना रहता है। 

महानगर  डीजल कीमतें

दिल्ली      69.06

कोलकाता   71.61

मुंबई       75.53

चेन्नई      72.91

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement