Advertisement

सस्ते में कार खरीदने का मौका, मिल रही है 96 हजार रु तक छूट

इन दिनों अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दिवाली के...
सस्ते में कार खरीदने का मौका,  मिल रही है 96 हजार रु तक छूट

इन दिनों अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दिवाली के दौरान कारों की खरीदारी बढ़ जाती है। लोग इस समय कार खरीदना शुभ मानते हैं, तो कंपनियां भी कई तरह के ऑफर देकर ग्राहकों को लुभाने की पूरी कोशिश करती हैं। कार कंपनियां दिवाली के समय को बिक्री बढ़ाने के लिए एक मौके की तरह देखती हैं। हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के दौरान लगभग सभी कार कंपनियां भारी डिस्काउंट-ऑफर दे रही हैं। हम आपको बताते हैं कि कौन सी कंपनी किस कार पर कितने रुपये तक की छूट दे रही है।

मारुति सुजुकी

सबसे पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बात करते हैं। मारुति सुजुकी की अरीना डीलरशिप से बेची जाने वाली कारों पर 96 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इनमें ऑल्टो पर 60 हजार, ऑल्टो के10 पर 55 हजार, स्विफ्ट पेट्रोल पर 50 हजार, स्विफ्ट डीजल पर 77,600 रुपये, डिजायर पेट्रोल पर 55 हजार, डिजायर डीजल पर 83,900, सिलेरियो पर 60 हजार, ईको 7 सीटर पर 50 हजार, ईको 5 सीटर पर 40 हजार और विटारा ब्रेजा पर 96,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

ह्यूंदै

ह्यूंदै की कारों पर 2 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इनमें सैंट्रो और एलीट आई20 पर 65 हजार, ग्रैंड आई10 और एक्सेंट पर 95 हजार, वरना पर 60 हजार, क्रेटा पर 80 हजार और एलांट्रा व टूसॉन पर 2 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी कई मॉडल्स पर अतिरिक्त वॉरंटी का भी ऑफर दे रही है। हंयूदै अपनी एसयूवी टूसों पर दो लाख रुपये तक के फायदे दे रही है, जिसमें 1.25 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 75 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं।

होंडा

होंडा ने भी अपनी कारों की कीमत में काफी गिरावट की है। होंडा की डीजल कार सेडान सेगेमंट पर 2.5 लाख रुपये और पेट्रोल मॉडल्स पर दो लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। एसयूवी सेगमेंट में होंडा अपनी पॉपुलर एसयूवी सीआरवी के डीजल कार पर 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

महिंद्रा

महिंद्रा की लगभग सभी एसयूवी पर इन दिनों ऑफर मिल रहा है। इनमें एक्सयूवी300 पर 40 हजार, टीयूवी 300 और मराजो पर 75 हजार, बोलेरो और बोलेरो पावर प्लस पर 35 हजार, अल्टूरस जी4 पर 1 लाख, एक्सयूवी 500 पर 72 हजार, केयूवी 100 एनएक्सटी पर 56 हजार, स्कॉर्पियो पर 49 हजार और महिंद्रा थार पर 30 हजार रुपये तक का फायदा मिल रहा है। 

रेनॉ

दिवाली ऑफर के तहत रेनॉ की कारों पर 2 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं। ऑफर क्विड, डस्टर, कैप्चर और लॉजी पर है। क्विड और डस्टर के फेसलिफ्ट और फेसलिफ्ट के पहले वाले मॉडल्स पर अलग-अलग ऑफर हैं। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्कांउट शामिल हैं। अधिकतम 2 लाख रुपये तक की छूट रेनॉ लॉजी पर मिल रही है।

फोक्सवैगन

फोक्सवैगन की कारों पर 'फोक्सफेस्ट' चल रहा है। इसके तहत कंपनी कारों पर 1.80 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, डीजल कारों पर 5 साल की वॉरंटी और रोड साइड असिस्टेंस जैसे ऑफर दे रही है। इसके अलावा टेस्ट ट्राइव या कार बुक करने पर कंपनी गिफ्ट दे रही है।

फॉर्ड

फॉर्ड की कारों पर कंपनी 7.99 पर्सेंट ब्याज दर, आकर्षक एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा कंपनी दिवाली ऑफर के तहत कार खरीदने पर गिफ्ट और लकी ड्रॉ के तहत भी ऑफर दे रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement