Advertisement

कोरोनाः दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, अन्य राज्यों में भी चिंताजनक हालात, जाने कहां आए कितने मामले

देश में कारोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आज 1 लाख 52 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में...
कोरोनाः दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, अन्य राज्यों में भी चिंताजनक हालात, जाने कहां आए कितने मामले

देश में कारोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आज 1 लाख 52 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है। 24 घंटे में 839 मौतें हुई हैं। वहीं देश में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं। राज्य सरकारों की ओर से नाइट कर्फ्यू और अन्य सख्त प्रतिबंध लगाने के बावजूद कई राज्यों में स्थिति विस्फोटक हो चली है। जहां एक तरफ कुछ राज्य सरकारों की तरफ से दोबारा कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं तो वहीं कुछ राज्य और अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। दिल्ली में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 10 हजार 774 नए मामले सामने आए हैं जबकि 48 लोगों की जान चली गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से सभी आयु-वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अस्पतालों में बेड भर गए तो दिल्ली में लॉकडाउन लगाना ही पड़ेगा। ऐसे

दिल्ली में सभी प्रकार की सभाओं पर रोक लगा दी गई है, इसके अलावा शादियों से लेकर मेट्रो-बसों तक में सफर को लेकर कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी आज यानी 11 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल तक सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 01 से 12वीं तक के क्लासेज स्थगित कर दिए गए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के रोज नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर केजरीवाल सरकार की तरफ से उठाए गए तमाम कदमों के बावजूद रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 10 हजार 774 नए मामले सामने आए हैं जबकि 48 लोगों की जान चली गई।दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 7 लाख 25 हजार 197 हो गए हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 5158 लोग ठीक भी हुए हैं।

कोरोना के चलते महाराष्ट्र की स्थिति काफी बदतर हो गई है। रविवार को मुंबई में कोरोना के 9,989 नए मामले आए हैं जबकि 58 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर हुई बैठक में लॉकडाउन को लेकर सहमति बनती दिख रही है। ऐसे में लॉकडाउन लगना तय माना जा रहा है, लेकिन यह कब से कब तक लगेगा, इस पर फैसला नहीं हुआ है। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद कहा कि सभी लोग लॉकडाउन लगाने के पक्ष में थे।

मध्य प्रदेश में 5939 नए मामले और 24 की मौत हुई. हालांकि, इस दौरान 3,306 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश में कुल कोरोना के मामले बढ़कर 3 लाख 38 हजार 145 हो गए. अब तक यहां पर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2 लाख 98 हजार 645 हो गई है। एक्टिव केस की संख्या 35 हजार 316 हो गई हॉ जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 4, 184 हो गई है।

गुजरात में रविवार को कोरोना के 5,469 नए मामले सामने आए और 54 लोगों की मौत हो गई। गुजरात में कुल कोरोना के केस बढ़कर 3 लाख 47 हजार 495 हो गए हैं. इसमें से 27, 568 एक्टिव मामले है। कर्नाटक में 10, 250 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान 2638 लोग ठीक भी हुए हैं। कर्नाटक में कुल कोरोना के मामले बढ़कर 10 लाख 65 हजार 290 हो गए। अब तक यहां पर 9 लाख 83 हजार 157 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि, कर्नाटक में अब तक 12, 889 लोगों की जान जा चुकी है।

तमिलनाडु में रविवार को 6,618 नए मामले आए जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 22 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,33,434 हो गई है। अब तक कुल 8,78, 571 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। हालांकि, अब तक यहां पर 12, 908 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 41 हजार 955 हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad