Advertisement

लोन डिफॉल्ट केस में फंसे कैनरा बैंक के पूर्व सीएमडी, CBI ने फाइल की चार्जशीट

सीबीआई ने केनरा बैंक के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर और दो अन्य प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ एक...
लोन डिफॉल्ट केस में फंसे कैनरा बैंक के पूर्व सीएमडी, CBI ने फाइल की चार्जशीट

सीबीआई ने केनरा बैंक के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर और दो अन्य प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ एक चार्जशीट फाइल की है। पीटीआई के मुताबिक, इनके खिलाफ 2016 में ही केस दर्ज किया गया था। अकेजन प्राइवेट सिल्वर प्राइवेट लिमिटेड को 68.38 करोड़ का लोन पास हुआ था, जिसे तीन महीने के भीतर ही वितरित कर दिया गया था। सितंबर 2014 में ही इसे एनपीए घोषित कर दिया गया था।

यह रकम गलत तरीके से शैल कंपनियों को वितरित की गई थी, इसमें कंपनी मालिक के रिश्तेदारों, और बैंक कर्मचारियों के संलिप्तता की बात सामने आई थी। इस कंपनी के सीएमडी को ओसपीएल की मदद करने की नीति से बाहर कर दिया गया था। इस मामले में ओएसपीएल, आर के दूबे, सीएमडी, एके गुप्ता, कृष्ण कुमार, टी श्रीकांत, डीजीएम मुकेश महाजन के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad