Advertisement

कुवैत एयरपोर्ट पर अदनान सामी के स्टाफ को कहा 'इंडियन डॉग्स', सुषमा स्वराज ने लिया संज्ञान

हाल ही में मशहूर गायक अदनान सामी को उस समय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा, जब वह पिछले दिनों अपनी टीम के...
कुवैत एयरपोर्ट पर अदनान सामी के स्टाफ को कहा 'इंडियन डॉग्स', सुषमा स्वराज ने लिया संज्ञान

हाल ही में मशहूर गायक अदनान सामी को उस समय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा, जब वह पिछले दिनों अपनी टीम के साथ लाइव परफॉर्मेंस के लिए कुवैत में थे। इस दौरे को लेकर वह बेहद उत्साहित थे जिसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने ट्वीटर पर शेयर कीं। लेकिन वहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी।

अपने ट्विटर अकाउंट पर अदनान ने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास को टैग करते हुए शिकायत की कि वहां उनके स्टाफ का अपमान किया गया है। उन्होंने लिखा कि 'हम आपके शहर में मोहब्बत लेकर आए थे और हमारे साथ ऐसा सलूक किया। आपने हमारी कोई सहायता नहीं की। कुवैत एयरपोर्ट इमिग्रेशन ने बिना किसी वजह मेरे स्टाफ को परेशान किया। उन्हें ‘इंडियन डॉग्स’ कहा और जब इस बारे में आपसे संपर्क किया तो आपने कुछ नहीं किया। इस तरह का व्यवहार करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई।'

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लिया तुरंत संज्ञान

न्यूज़ एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, भारतीय संगीत जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अदनान सामी के इस ट्वीट के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तुरंत संज्ञान लिया है। अदनान ने ट्वीट में सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी टैग किया था। इसके कुछ देर बार गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने अदनान को ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 'अदनान आपके साथ जो हुआ उसके लिए खेद है। इस मामले में हमारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संज्ञान लिया है। उनसे अभी बात कीजिए।'


गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू को अदनान ने किया धन्यवाद

इसके बाद अदनान ने रिजिजू को धन्यवाद करते हुए लिखा कि 'आपने हमारी चिंता की इसके लिए धन्यवाद। सुषमा स्वराज जी का दिल संवेदनाओं से भरा है वो लगातार मुझसे संपर्क में हैं और हमारा ध्यान रख रही हैं। हमें गर्व है कि वह हमारी विदेश मंत्री हैं और दुनिया में हर जगह हमारा ख्याल रखती हैं।'

शाहरुख खान को भी करना पड़ा था अपमान का सामना

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब विदेश में स्टार्स को अपमान का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी बॉलीवुड के कई स्टार्स को विदेशों में इस तरह के अपमान का सामना करना पड़ा है। ऐसा ही अपमान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का भी हुआ था जब उन्हें एयरपोर्ट पर रोक कर उनके साथ जबरदस्ती की गई थी।

 .

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad