Advertisement

ईरान में प्लेन क्रैश, विमान में मौजूद सभी 66 लोगों की मौत

दक्षिणी ईरान में 66 लोगों को ले जाने वाला एक कमर्शियल विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि...
ईरान में प्लेन क्रैश, विमान में मौजूद सभी 66 लोगों की मौत

दक्षिणी ईरान में 66 लोगों को ले जाने वाला एक कमर्शियल विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि विमान तेहरान से यासूज जा रहा था। 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के हवाले से बताया, ईरान के असेमन एयरलाइंस का कहना है कि दक्षिणी ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में मौजूद सभी 66 लोगों की मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस दौरान यह हादसा हुए उस समय विमान में 66 यात्री सवार थे। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान रेडार से गायब हो गया। सेंट्रल ईरान के सेमीरोम के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा देखा गया है। फिलहाल राहत और बचाव दल दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है।   

द सेमी ऑफिशियल फार्स न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, यह विमान हादसा राजधानी तेहरान से करीब 620 किलोमीटर दक्षिण माउंटेन टाउन ऑफ सेमिरॉम में हुआ है। इसमें आगे बताया गया है कि विमान की पहचान एटीआर-72 के तौर पर हुई है।  

गौरतलब है कि हाल ही में रूस की राजधानी मॉस्‍को के बाहरी इलाके में एक घरेलू यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें सवार सभी 71 लोगों की मौत हो गई थी। राजधानी के डोमोडेडोवो एयरपोर्ट से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद ही विमान हादसे का शिकार हो गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement