Advertisement

ब्राजील के सुपरस्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने लिया संन्यास

ब्राजील के सुपरस्टार खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो ने 37 साल की उम्र में फुटबॉल को अलविदा बोल दिया। इसे फुटबाल...
ब्राजील के सुपरस्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने लिया संन्यास

ब्राजील के सुपरस्टार खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो ने 37 साल की उम्र में फुटबॉल को अलविदा बोल दिया। इसे फुटबाल के ‌लिए दुख्‍ाद ‌दिन बताया जा रहा है। रोनाल्डिन्हो 2002 में विश्वकप जीतने वाली ब्राजील टीम के सदस्य रह चुके हैं। रोनाल्डिन्हो के भाई और एजेंट रॉबर्टो एसिस ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पेशेवर फुटबॉलर के तौर पर रोनाल्डिन्हो का कॅरिअर खत्म हो चुका है। हालांकि, रूस में वर्ल्डकप के बाद वह कुछ फेयरवेल मैच खेलेंगे। 

 दो साल पहले खेला था आखिरी मैच

रोनाल्डिन्हो ने 2015 में आखिरी बार पेशेवर फुटबॉल खेला था। बता दें कि वह 2002 में ब्राजील के लिए विश्वकप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य थे। इसके बाद वह 2003 से 2008 के दौरान स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए मैच खेलते दिखे। उन्हें 2004 और 2005 में फीफा का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर भी चुना गया था। ब्राजील के लिए 97 मैच खेलने वाले रोनाल्डिन्हो ने 33 गोल दागे हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad