Advertisement

कोरोना के नये मामलों के लिहाज से यूपी देश में 14वें नंबर पर, रिकवरी रेट 98.2 फीसदी

जनसंख्या घनत्व के मामले में देश में अव्वल उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के नये मामलों के लिहाज से 14वें...
कोरोना के नये मामलों के लिहाज से यूपी देश में 14वें नंबर पर, रिकवरी रेट 98.2 फीसदी

जनसंख्या घनत्व के मामले में देश में अव्वल उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के नये मामलों के लिहाज से 14वें नम्बर पर है। देश में सबसे ज्यादा सक्रिय केस कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, असम, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब और गुजरात में हैं जबकि कुल 8986 सक्रिय केसों के साथ यूपी 14वें स्थान पर है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना कंट्रोल की रणनीति देश में सबसे ज्यादा मुफीद साबित हो रही है। ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण अपने न्यूनतम स्तर पर है। 25 करोड़ की आबादी होने के बावजूद प्रदेश में कोरोना संक्रमण पिछले 24 घंटे में पांच सौ के नीचे आ गया है और 2,89,943 नमूनों की जांच में सिर्फ 468 नए केस आए हैं, जबकि 1221 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

हालांकि दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण अभी भी थमा नहीं है और पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में 15,108, केरल में 13,832, महाराष्ट्र में 10,697, कर्नाटक में 9,785 और आंध्र प्रदेश में 6,952 नए केस आए हैं।

उन्होने बताया कि लगातार कम होते केसों के कारण सबसे कम केसों के सक्रिय अनुपात में देश में प्रदेश दूसरे नंबर पर है और रिकवरी रेट 98.2 फीसदी है। उत्तर प्रदेश देश का इकलौता राज्य है, जिसने अब तक सबसे ज्यादा 5,33,45,463 टेस्ट किए हैं, इसमें भी करीब आधी जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से हुई है।

सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में निशुल्क टीकाकरण अभियान जोरों पर है। 62 सौ से ज्यादा केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है। एक दिन में कल लोगों को 4,58,810 डोज टीके की दी गई है। अब तक कुल 2,29,35,815 डोज टीके की दी गई है। पहली डोज 1,91,41,183 और दूसरी डोज 37,94,632 टीके की दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad