Advertisement

क्या अक्टूबर-नवंबर में हो पाएगा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए इस पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने क्या कहा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बीते गुरुवार को मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक हुई थी, लेकिन इस...
क्या अक्टूबर-नवंबर में हो पाएगा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए इस पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने क्या कहा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बीते गुरुवार को मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक हुई थी, लेकिन इस बैठक में इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के भविष्य को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं लिया जा सका। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का मानना है कि कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) और इसके प्रभाव के कारण अक्टूबर और नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का होना संभव नहीं लग रहा है।

अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना मुश्किल लग रहा है

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि इसे लेकर कई बातों पर ध्यान दिया जाएगा, लेकिन वो तब संभव हो सकेगा जब हालात सामान्य हो जाएंगे। अधिकारी ने बताया, 'ईमानदारी से कहूं तो अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना मुश्किल लग रहा है, इस समय इतने लोगों को इकट्ठा करने के बारे में सोचना भी मुश्किल है। जरा सोच के देखिए। इस समय आप नहीं जानते कि विदेशों का सफर करना कब सुरक्षित होगा। कोई कह रहा है जून में, कोई कह रहा है इससे ज्यादा। एक बार यातायात खुल जाए तब इसके बाद इसके प्रभाव को लेकर समीक्षा की जाएगी।'

क्या टूर्नामेंट में शामिल होने वाले लोगों की जिम्मेदारी लेगी आईसीसी

अधिकारी ने इसके बाद वहां पहुंचने वाले लोगों का मुद्दा उठाया और कहा कि क्या आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पूरी प्रक्रिया में शामिल लोगों की जिंदगी की गारंटी लेंगे। उन्होंने कहा, 'सवाल यह है कि क्या सीए और आईसीसी इतने बड़े टूर्नामेंट में शामिल होने वाले लोगों की जिम्मेदारी लेगी। इसके बाद सरकार पर बात आ जाती है। क्या ऑस्ट्रेलियाई सरकार यह जोखिम ले सकती है? अगर ऐसा है तो मंजूरी की टाइमलाइन क्या होगी। क्या वो समय अन्य बोर्ड के लिए मुफीद होगा? क्या अन्य देश की सरकारें अपनी टीमों के जाने की मंजूरी देंगी?'

फैन्स की सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा

इसके बाद अधिकारी ने सबसे अहम मुद्दा उठाया जो था फैन्स की सुरक्षा का। उन्होंने कहा, 'जिस तरह की स्थिति से हर कोई गुजर रहा है, ऐसे में क्या फैन्स स्टेडियम में आना चाहेंग? क्या सोशल डिस्टेनसिंग के नियम को पालन करने के लिए 10 सीट में से एक सीट का टिकट बेचा जाएगा?' आईसीसी की बैठक के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा था, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी और स्थानीय आयोजन समिति और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ मिलकर करीबी तौर पर काम कर रहा है ताकि आपस में इतनी समझ पैदा कर सकें कि टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए क्या चाहिए होगा।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad