Advertisement

भारत ने वेस्ट इंडीज को दिया 171 रन का लक्ष्य, शिवम ने कैरियर का पहला अर्धशतक लगाया

भारत ने टी-20 की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 171 रन का लक्ष्य दिया। रविवार को तिरुवनंतपुरम के...
भारत ने वेस्ट इंडीज को दिया 171 रन का लक्ष्य, शिवम ने कैरियर का पहला अर्धशतक लगाया

भारत ने टी-20 की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 171 रन का लक्ष्य दिया। रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस और इविन लेविस क्रीज पर हैं। टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया। शिवम ने 30 गेंद की पारी तीन चौके और चार छक्के लगाए। ऋषभ पंत ने नाबाद 33 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए केसरिक विलियम्स और हेडेन वॉल्श ने दो-दो विकेट लिए।

विराट कोहली 19 रन बनाकर विलियम्स की गेंद पर आउट हुए। वे टी-20 में सबसे ज्यादा 2563 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में हमवतन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर हेडेन वॉल्श की गेंद पर आउट हुए। ब्रैंडन किंग ने उनका कैच लिया। रविंद्र जडेजा (9) विलियम्स ने बोल्ड किया। वॉशिंगटन सुंदर को शेल्डन कॉटरेल ने शून्य पर पवेलियन भेजा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad