Advertisement

विराट-डीविलियर्स ने आईपीएल में रचा इतिहास, 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की जोड़ी आईपीएल...
विराट-डीविलियर्स ने आईपीएल में रचा इतिहास, 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की जोड़ी आईपीएल के इतिहास में 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गए हैं। 

बेंगलुरु का सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मुकाबला हुआ था जहां विराट और डी विलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 100 रन की साझेदारी की थी और अपनी टीम को 194 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। डीविलियर्स ने 33 गेंदों में नाबाद 73 और विराट ने 28 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए। बेंगलुरु ने यह मैच जीता।

विराट और डीविलियर्स आईपीएल में 10 बार शतकीय साझेदारी कर चुके हैं जो आईपीएल इतिहास की सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट और क्रिस गेल है जिन्होंने नौ बार शतकीय साझेदारी की है।

शिखर धवन और डेविड वार्नर की जोड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए छह बार शतकीय साझेदारी की है। हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो औऱ वार्नर के बीच पांच बार जबकि कोलकाता के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर तथा रॉबिन उथप्पा के बीच पांच बार शतकीय साझेदारी हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement