Advertisement

उमर अकमल पर तीन साल का लगा बैन, फिक्सिंग के प्रस्ताव की जानकारी नहीं देने का आरोप

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बल्लेबाज उमर अकमल पर तीन साल का बैन लगा दिया। उमर अकमल पर यह...
उमर अकमल पर तीन साल का लगा बैन, फिक्सिंग के प्रस्ताव की जानकारी नहीं देने का आरोप

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बल्लेबाज उमर अकमल पर तीन साल का बैन लगा दिया। उमर अकमल पर यह प्रतिबंध उन्हें दिए गए फिक्सिंग के एक प्रस्ताव की जानकारी बोर्ड को नहीं देने पर लगाया गया है। यह प्रस्ताव उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के पांचवें सीजन के शुरू होने से पहले दिया गया था। जस्टिस (रिटायर्ड) फजल मिरान चौहान की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति ने सोमवार को सुनवाई के बाद यह फैसला किया।

ट्वीट कर जानकारी दी जानकारी

पीसीबी के मीडिया विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पीसीबी की अनुशासन समिति ने उमर अकमल पर किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि में भाग लेने पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया है। उमर अकमल पर यह प्रतिबंध 20 फरवरी से लागू माना जाएगा, उस दिन उन्हें पीसीबी के एंटी करप्शन कोड के तहत निलंबित किया गया था।

जानकारी अधिकारियों को देना जरूरी

एंटी करप्शन कोड के मुताबिक जब भी किसी खिलाड़ी से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया जाता है तो उस खिलाड़ी को तुरंत यह जानकारी अधिकारियों को देना होती है लेकिन उमर अकमल ने यह बात छुपाई थी। उमर अकमल ने इस मामले में पीसीबी द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस को चैलेंज नहीं किया था। वे लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में सुनवाई के लिए पैनल के सामने उपस्थित हुए थे। जब अकमल ने नोटिस को चुनौती नहीं दी थी तो ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें 6 महीने या अधिकतम एक साल की सजा सुनाई जाएगी।

ऐसा रहा करिअर

उमर अकमल ने टेस्ट डेब्यू 2009 में किया था और उन्होंने अपना पिछला टेस्ट 2011 में खेला था। वैसे उन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। उमर अभी तक 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान टेस्ट मैचों में 1003, वनडे में 3194 और टी20 फॉर्मेट में 1690 रन बनाए हैं।

रमीज राजा ने सुनाई खरी खोटी

ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने उमर अकमल पर लगे तीन साल के प्रतिबंध के बाद खूब खरी-खोटी सुनाई है। राजा ने उमर अकमल पर तंज कसते हुए उन्हें मूर्ख कहा है। साथ ही कहा है कि मैच फिक्सिंग करने वाले लोगों को जेल में डाल देना चाहिए। रमीज राजा ने उमर जैसे दागी क्रिकेटरों के राष्ट्रीय टीम के साथ विश्वासघात करने की आलोचना की है। उन्होंने प्रतिबंधित क्रिकेटरों को प्रतिभा का नष्ट होना बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे क्रिकेटरों को सलाखों के पीछे होना चाहिए। उमर ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार अक्टूबर में खेला था।

रमीज राजा ने ट्वीट किया, ''तो उमर अकमल भी आधिकारिक तौर पर मूर्खों की जमात में शामिल हो गए हैं। तीन साल का प्रतिबंध। अपनी प्रतिभा को कैसे बर्बाद किया। पाकिस्तान को अब मैच फिक्सिंग को अपराध घोषित कर देना चाहिए और ऐसे लोगों को जेल में डालना चाहिए।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad