Advertisement

सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड ने रद्द की क्रिकेट सीरीज, पाक और कीवी टीम के बीच होने थे 5 टी-20 मुकाबले

अफगानिस्तान में तख्तापलट के बाद तालिबान को गले लगाने को आतुर दिखी पाकिस्तान को इंटरनैशनल लेवल पर...
सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड ने रद्द की क्रिकेट सीरीज, पाक और कीवी टीम के बीच होने थे 5 टी-20 मुकाबले

अफगानिस्तान में तख्तापलट के बाद तालिबान को गले लगाने को आतुर दिखी पाकिस्तान को इंटरनैशनल लेवल पर शर्मसार होना पड़ा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे को बीच में ही रोककर स्वदेश लौटेगी। कीवी टीम ने सुरक्षा कारणों से दौरे को रद्द करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में शुक्रवार से वनडे सीरीज का आगाज होना था।

पाकिस्तान और कीवी टीम के बीच रावलपिंडी में तीन वनडे और लाहौर में 5 टी20 मुकाबले खेले जाने थे। अब कीवी टीम के खिलाड़ियों के स्वदेश वापसी का इंतजाम किया जा रहा है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने बयान जारी करके कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी उसे देखते हुए दौरा जारी रखना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिये करारा झटका होगा जो कि शानदार मेजबान रहा है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना है कि इसके लिये यही जिम्मेदारी भरा विकल्प है।'

न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ी संघ के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स ने भी वाइट के विचारों पर सहमति जतायी। मिल्स ने कहा, 'खिलाड़ी सुरक्षित हैं और प्रत्येक अपने सर्वश्रेष्ठ हितों में काम कर रहा है।'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तरफ से कहा कि न्यूजीलैंड ने श्रृंखला स्थगित करने का एकतरफा फैसला किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया, 'इससे पहले आज, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हमें सूचित किया कि उन्हें ससुरक्षा अलर्ट के लिए सतर्क कर दिया गया था और उन्होंने एकतरफा सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है।

बयान में आगे कहा गया, 'पीसीबी और पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. कीवी टीम के साथ सुरक्षा अधिकारी पाकिस्तान सरकार द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों से संतुष्ट हैं। पीसीबी निर्धारित मैचों को जारी रखने को तैयार है। हालांकि, पाकिस्तान और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी आखिरी मिनट में सीरीज के स्थगित होने से निराश होंगे।'

बता दें कि   2002 में कराची में टीम होटल के बाहर बम विस्फोट के बाद में न्यूजीलैंड ने अपना पाकिस्तान दौरा छोड़ दिया था। ब्लैक कैप्स ने 2003 में पांच वनडे मैच खेला था जो कि वह पाकिस्तान का आखिरी दौरा था। 15 सितंबर से अभ्यास शुरू करने से पहले टीम को तीन दिन के आइसोलेशन में रहना था। दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में 17, 19, 21 सितंबर को मैच खेले जाने थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad