Advertisement

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भारत पांचवें स्थान पर ‌खिसका, टेस्ट में बादशाहत बरकरार

भारतीय टीम तीन पायदान खिसककर अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गई जबकि पाकिस्तान...
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भारत पांचवें स्थान पर ‌खिसका, टेस्ट में बादशाहत बरकरार

भारतीय टीम तीन पायदान खिसककर अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गई जबकि पाकिस्तान शीर्ष पर बना हुआ है। आईसीसी ने शुक्रवार को टी-20 टीम रैंकिंग जारी की। पाकिस्तान के 286 अंक है जबकि दक्षिण अफ्रीका के 262, इंग्लैंड के 261, आस्ट्रेलिया के 261 और भारत के 206 अंक हैं।

रैंकिंग में 80 टीमों को किया शामिल

दक्षिण अफ्रीका और भारत ने विस्तारित तालिका में दूसरे और पांचवें स्थान की अदला-बदली की है, अब दक्षिण अफ्रीका दूसरे और भारत पांचवें स्थान पर है। इस बार रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है। इसमें 2015-16 की श्रृंखलाओं के नतीजे हटा दिए गए हैं और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिए गए हैं।

कुछ टीमों को पहली बार किया गया शामिल

अफगानिस्तान और श्रीलंका एक पायदान चढकर क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज नौवे स्थान पर खिसक गया है। नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है। आस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है जिसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ छह मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है।

महिला रैंकिंग में टीमों को दूसरी टीमों के खिलाफ पिछले तीन से चार साल में छह मैच खेलना अनिवार्य है।

वनडे में इंग्लैंड को है दबदबा

इससे पहले आईसीसी ने टेस्ट और वनडे मैचों की रैंकिंग भी जारी की थी। भारतीय टीम टेस्ट में 113 रेटिंग अंक के साथ पहले पायदान पर काबिज है। वहीं वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड 123 अंक के साथ शीर्ष पर मौजूद है। भारत वनडे में दूसरे स्थान पर है, लेकिन टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच फासला महज 2 अंक का ही है। आईसीसी के सालाना अपडेट के बाद ये रैंकिंग जारी की गई है। इसमें 2015-16 में हुए टेस्ट मैचों के अंक शामिल नहीं किए गए हैं। 2016-17 और 2017-18 के टेस्ट मैचों के अंक के 50% को रैंकिंग में प्राथमिकता दी गई।

टेस्ट में शीर्ष पर काबिज

वहीं, टेस्ट में भारत और नंबर दो न्यूजीलैंड के बीच अंतर आठ अंक से घटकर दो अंक का रह गया है। नई रैंकिंग से पहले भारत के 116, न्यूजीलैंड के 108 अंक थे। अपडेट के बाद भारत की दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 से जीत और श्रीलंका पर 2-1 से जीत को 2015-16 सेशन का हिस्सा माना गया है। इस वजह से भारत ने तीन अंक खोए हैं। वहीं न्यूजीलैंड की आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 की हार को भी 2015-16 का हिस्सा मानकर हटा दिया गया है, जिससे न्यूजीलैंड को तीन अंक मिल गए हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड के 111 अंक, जबकि भारत के 113 अंक हो गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad