Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट: पुजारा ने जड़ा शतक, पहले दिन भारत का स्कोर 250/9

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। पहले दिन भारत का...
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट: पुजारा ने जड़ा शतक, पहले दिन भारत का स्कोर 250/9

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। पहले दिन भारत का स्कोर 250/9 रहा। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने 189 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे। सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। उन्होंने शतक जमाया और 123 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, केएल राहुल 2 रन, मुरली विजय 11 रन, विराट कोहली 3 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए।

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टीम इंडिया ने अभी तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। टीम इंडिया को पिछली विदेशी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 1-2 से, जबकि इंग्लैंड के हाथों 1-4 से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

इतिहास

ऑस्ट्रेलिया में भारत ने कुल 44 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे केवल पांच में ही जीत हासिल हुई है। इसके अलावा उसे 28 में हार मिली है। साल 2003-04 में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया ने आखिरी बार एडिलेड के ग्राउंड में बाजी मारी थी, तब अजीत अगरकर ने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाकर कंगारुओं को बैकफुट पर धकेल दिया था।

टीमें-

भारतः विराट कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलियाः मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, ट्रेविस हेड, टिम पैन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement