Advertisement

IND vs SA 3rd T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से रौंदा, सीरीज में पहली बार जीती टीम इंडिया

विशाखापट्टनम में मंगलवार को खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया।...
IND vs SA 3rd T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से रौंदा, सीरीज में पहली बार जीती टीम इंडिया

विशाखापट्टनम में मंगलवार को खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया। इसके साथ भारत की पांच मैच की सीरीज़ में वापसी हो गई है और अब स्कोर 1-2 हो गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया को पहली जीत मिल गई है।

भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम 19.2 ओवर में 131 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में मिली भारत की यह पहली जीत है। ऋतुराज गायकवाड़-ईशान किशन की ओपनिंग पार्टनरशिप के दम पर 179 का स्कोर बनाया।

पिछले दो मैच में खराब प्रदर्शन कर रहे टीम इंडिया के बॉलर्स ने वापसी की और अफ्रीकी बल्लेबाजों को जमकर धुना। टीम इंडिया की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने कमाल की बॉलिंग की। उन्होंने अपने 3.1 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर चार बड़े विकेट झटके। युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर के कोटे में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad