Advertisement

क्रिकेट: साउथ अफ्रिका ने भारत को पांच विकेट से हराया, लेकिन कोहली ने बनाया कीर्तिमान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला वांडर्स में खेला गया। यह मैच साउथ अफ्रिका के...
क्रिकेट: साउथ अफ्रिका ने भारत को पांच विकेट से हराया, लेकिन कोहली ने बनाया कीर्तिमान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला वांडर्स में खेला गया। यह मैच साउथ अफ्रिका के नाम रहा। इस दौरान भारत ने 7 विकेट खोकर 289 रन बनाए। इसके मुकाबले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। दरअसल मैच बारिश की वजह से बाधित हुआ, जिसके बाद ओवर और टार्गेट दोनों घटा दिए गए। अफ्रीकी टीम को 28 ओवर में 202 रन का लक्ष्य दिया गया, जिसे उन्होंने हासिल कर लिया।

भले ही अफ्रीकी टीम ने यह मैच जीत लिया हो लेकिन इस दौरान विराट कोहली ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 75 रनों की पारी खेल कोहली ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा एकदिवसीय रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने अब तक 198 मैचों में 9,423 रन बनाए हैं। शनिवार को कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के 9,378 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। अब भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ औऱ महेंद्र सिंह धोनी ही कोहली से आगे हैं। इस सूची में सचिन 18,426 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं। सौरव गांगुली के 11,221 रन तो राहुल द्रविड़ के 10,768 रन हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी 9,954 रनों के साथ सूची में चौथे क्रम पर है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad